कश्मीर में शूटिंग करना इस सिंगर को पड़ा भारी, अचानक बहने लगा नाक से खून

पंजाबी सिंगर और एक्टर गुरु रंधावा अपने गानों से फैंस के दिलों पर राज करते है, लेकिन हाल ही में रंधावा की एक तस्वीर ने फैंस को चिंता में डाल दिया है।

इस तस्वीर में गुरु रंधावा के नाक से खून बहता दिख रहा है। इस तस्वीर के आते ही गुरु के फैंस खासे परेशान हैं। ये तस्वीर उन दिनों की है जब वे कश्मीर में शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान ठंड इतनी भयंकर थी कि गुरु के नाक से खून बहने लगा। उस वक्त तापमान -9 डिग्री सेल्सियस था।

दरअसल बुधवार को गुरु रंधावा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की। इसमें उनकी नाक से खून बहता दिख रहा है। तस्वीर शेयर करते हुए गुरु ने लिखा, ‘-9 डिग्री में शूट करना बहुत मुश्किल है लेकिन कठिन मेहनत ही आगे बढ़ने का एकमात्र तरीका है। हमने कश्मीर में एक ग्रेट शूट किया है। जल्द ही टीसीरीज पर।’ देखिए गुरु रंधावा का पोस्ट…

https://twitter.com/GuruOfficial/status/1354420728032972805

इसके बाद फैंस ने गुरु को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की। एक फैन ने कहा कि आप ऐसी जगह शूट ही मत करिए। आप हार्ड वर्किंग हैं लेकिन अपनी जान जोखिम में डालकर आपको ऐसा नहीं करना चाहिए था। मालूम हो, कश्मीर में वे जिस प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे हैं। उसमें एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर भी नजर आएंगी।

https://twitter.com/GuruOfficial/status/1352684863254454277

यह भी पढ़ें: ‘तांडव’ मेकर्स को सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दी छूट,कहा-अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर..

तस्वीर देखकर फैंस हो गए चिंतित

हाल ही में गुरु ने अपने इंस्टा पर कई तस्वीरें पोस्ट की थीं जिनमें गुरु के साथ मृणाल भी नजर आ रही हैं। बात करें वर्कफ्रंट की तो हाल ही में गुरु रंधावा का नया गाना ‘मेहंदी वाले हाथ’ रिलीज हुआ। इसे लोगों ने काफी पसंद किया। इस गाने में गुरु रंधावा के साथ संजना सांघी भी नजर आई।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related Articles

Back to top button