कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर पिछले 61 दिनों से जारी किसान आंदोलन के बीच गणतंत्र दिवस के मौके पर यानि कि कल दिल्ली की सड़कों पर ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया है। इस ट्रैक्टर रैली की तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं। इसी बीच खबर मिली है कि इस ट्रैक्टर रैली के बाद किसानों ने आगे की रणनीति भी तैयार कर रखी है। दरअसल, केंद्र सरकार को हिलाने के लिए किसानों ने पैदल मार्च का धमाका करने की योजना बना रखी है।

ट्रैक्टर रैली के बाद किसान उठाएंगे यह कदम
एक न्यूज पोर्टल से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर रैली के एक दिन पहले किसान नेता दर्शनपाल सिंह ने कहा कि एक फरवरी को दिल्ली में अलग-अलग जगहों से हमलोग संसद तक पैदल मार्च करेंगे।
एक जनवरी को ही केंद्र सरकार संसद में बजट पेश करने वाली है।
आपको बता दें कि किसान संगठनों ने साफ-साफ कहा है कि जब तक केंद्र सरकार कृषि कानूनों को वापस नहीं लेगी हम आंदोलन जारी रखेंगे। सिंघु बॉर्डर पर किसान नेताओं ने कहा कि 26 जनवरी को सुबह 8 बजे परेड शुरू होगी जब तक आख़िरी ट्रैक्टर वापस नहीं आ जाता है तब तक परेड चलता रहेगा। भले इसमें दो दिन लग जाएं।
यह भी पढ़ें: ममता ने जय श्रीराम पर जाहिर किया गुस्सा, तो बीजेपी MLA ने दे डाला विवादीय बयान
नेताओं ने कहा कि ट्रैक्टर पर कोई लिमिट नहीं होगी। जितने ट्रैक्टर आए हैं सब परेड में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि आंदोलन पूरे देश में फैल चुका है अब सरकार के पास कोई चारा नहीं बचा है। क़ानून तब तक चलेगा जब तक कृषि क़ानून वापस नहीं होते।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine