ममता ने जय श्रीराम पर जाहिर किया गुस्सा, तो बीजेपी MLA ने दे डाला विवादीय बयान

अपने विवादित बयानों की वजह से हमेशा मीडिया की सुर्ख़ियों में बने रहने वाले उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में स्थित बैरिया क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र सिंह ने एक बार फिर अपने विवादित बयान से सियासी गलियारों में हलचल तेज कर दी है। इस बार बीजेपी विधायक के निशाने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रही। उन्होंने अपने इस बयान में ममता बनर्जी को इस्लाम का पोषक बताया। साथ ही कहा कि उनके  डीएनए में दोष है।

बीजेपी विधायक ने ममता बनर्जी के खिलाफ दिया बयान

बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि इस्लाम को मानने वाले लोग तो भगवान राम का विरोध करेंगे ही। उन्होंने दावा किया कि बंगाल के मुख्यमंत्री  ममता बनर्जी के डीएनए में दोष है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक के सबसे बेहतर प्रधानमंत्री हैं।

बलिया विधायक का यह बयान कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में शनिवार को एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाए जाने पर ममता बनर्जी की नाराजगी व्यक्त करने के बाद आया।

अपने घर पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए बीजेपी विधायक ने कहा कि ममता बनर्जी के डीएनए में दोष है, वो राक्षसी संस्कृति की हैं। कोई भी राक्षस भगवान राम से प्रेम नहीं कर सकता है। वो एक बेईमान और दुष्ट (‘शैतान’) व्यक्ति हैं। भगवान राम के लिए उनकी नफरत स्वाभाविक है। सिंह ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल के सदस्यों द्वारा की गई हिंसा और हत्या उनके ‘बुरे’ कृत्य का सबूत देती है।

यह भी पढ़ें: किसानों की महारैली में शामिल हुए शरद पवार, राज्यपाल पर लगाए बेहद गंभीर आरोप

इसके अलावा बीजेपी विधायक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से भी बेहतर बताते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सबसे बेहतर प्रधानमंत्री साबित हुए हैं। मोदी जी ने देशहित के साथ ही किसानों व नौजवानों के हित में शानदार कार्य किया है। गौरतलब है कि भाजपा विधायक  आए दिन विपक्षी दलों के नेताओं पर जमकर निशाना साधते हैं।