सीएम योगी ने युवाओं को दी बड़ी सौगात, मुफ्त मिलेगी प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश के युवा छात्रों को एक बड़ा तोहफा देने जा रही है। जो अभ्यर्थी घर से दूर रह कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते है या फिर कोचिंग की फीस देने में असमर्थ है, वो इस योजना का लाभ उठा सकते है।  

छात्रों को मिलेगी मुफ्त कोचिंग की सुविधा

बसंत पंचमी से उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार सूबे के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग देने की बड़ी सौगात देने जा रही है। ‘मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना’ के अन्तर्गत सिविल सेवा और एनडीए जैसी बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में लगे छात्रों को प्रदेश के IAS, IPS और PCS अधिकारी मुफ्त में कोचिंग देंगे। बता दें कि इस योजना की तैयारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की देख-रेख में हो रही है। ‘मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना’ के शुरुआती दौर में भारतीय प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा के लिए कोचिंग दी जाएगी। उसके बाद अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग शुरू की जाएगी।

इसके अलावा इंजीनियरिंग, मेडिकल और अन्य प्रवेश परीक्षाओं के लिए भी फ्री में कोचिंग सरकार की तरफ से कराई जाएगी। ताकि जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं एवं प्रदेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए छात्रों को अपना जिला और प्रदेश न छोड़ना पड़े। योजना को लागू करने के लिए सॉफ्टवेयर तैयार हो रहा है। सॉफ्टवेयर के जरिए प्रदेश का युवा वर्ग सिविल सेवा परीक्षा की कोचिंग ले सकेगा। तैयारी के लिए उन्हें न तो अपने शहर से बाहर जाना पड़ेगा और न ही अधिक धन खर्च करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: Whatsapp के बाद अब Google ने लागू किये नए नियम-कायदे, यूजर्स को दी चेतवानी

ऑनलाइन और ऑफलाइन होगी कोचिंग- मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आम तौर पर देखा जाता है कि आईएएस-आईपीएस सहित अन्‍य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सक्षम छात्र तो कोचिंग के लिए दूसरे शहर चले जाते हैं, लेकिन गरीब छात्र कोचिंग की फीस देने में सक्षम नहीं होते। ऐसे में यह सॉफ्टवेयर घर बैठे उन छात्रों को कोचिंग की सुविधा देगा। इसके लिए पात्र छात्रों को रजिस्ट्रेशन से ये सुविधा मिल सकेगी।