Whatsapp के बाद अब Google ने लागू किये नए नियम-कायदे, यूजर्स को दी चेतवानी

अभी whatsapp की नई प्राइवेसी नीति को लेकर विवाद शांत नहीं हुआ था कि अब Google ने भी अपने नए नियम लागू कर दिए है। हाल ही में गूगल ने अपने जीमेल यूजर्स को एक वॉर्निंग दी है। Gmail उपयोगकर्ताओं को दी गई इस चेतावनी में कहा गया है कि कि उन्हें कंपनी के नए नियम-कायदों को स्वीकार करना होगा। ऐसा न करने पर या फिर नए नियमों को न मानने पर जीमेल (Gmail) के कई प्रमुख फीचर्स उनके लिए बंद हो सकते हैं। यानी, यूजर्स इन खास फीचर्स का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। यह बात express.co.uk की एक रिपोर्ट में कही गई है।

जीमेल के ये फीचर्स हो सकते हैं ब्लॉक

आ रही खबरों के मुताबिक, गूगल की यह वॉर्निंग 25 जनवरी की डेडलाइन के पहले आई है। डेडलाइन खत्म होने से पहले नए नियम न स्वीकार करने पर स्मार्ट कंपोज, असिस्टेंट रिमाइंडर्स और ऑटोमैटिक ई-मेल फिल्टरिंग जैसे कुछ काम के फीचर्स ब्लॉक हो जाएंगे। Google का कहना है कि उसने अपने जीमेल स्मॉल-प्रिंट को अपडेट किया है। इसका मकसद यूजर्स को उनके पर्सनल डेटा तक और कंट्रोल देने के साथ कंप्लॉयंस संबंधी जरूरतों को सपोर्ट करना है।

यह भी पढ़ें: वरुण-नताशा के बाद अब बजने वाली है इस बॉलीवुड कपल की शादी की शहनाई

इससे पहले भी वॉर्निंग दे चुका है गूगल

Google का यह अपडेट यूजर्स को विकल्प देता है कि क्या वह ऐप में कुछ खास फीचर्स इस्तेमाल करने के बदले कंपनी के साथ कुछ डेटा साझा करना चाहते हैं। गूगल का ई-मेल कन्फर्म करता है, ‘अगर आप 25 जनवरी 2021 के बाद इन फीचर्स का इस्तेमाल जारी रखना चाहते हैं तो इन खास फीचर्स को चालू रखने के लिए आपको गूगल सेटिंग्स में चुनाव करना होगा।’ इससे पहले, गूगल ने यूजर्स को चेताया था कि अगर वह नए रूल्स को फॉलो नहीं करते हैं तो उनके जीमेल, गूगल फोटोज और गूगल ड्राइव कंटेंट को डिलीट किया जा सकता है।