नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर झूठ को संस्थागत रूप से पेश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस षड्यंत्र की कीमत देश को चुकानी पड़ेगी।
राहुल गांधी ने कहा कि पहले भाजपा सरकार ने कोविड-19 से होने वाली मौत और कोविड परीक्षण पर झूठ बोला, फिर सकल घरेलू उत्पाद-जीडीपी माप का पैमाना बदला और अब चीन को लेकर गलत बयानी की जा रही है।
उन्होंने ट्वीट किया “भाजपा ने झूठ को संस्थागत रूप दिया है। कोविड-19 के परीक्षण को प्रतिबंधित कर और इससे से होनी वाली मौतों को लेकर गलत जानकारी देकर, जीडीपी के लिए एक नई गणना पद्धति का उपयोग करके तथा चीनी आक्रामकता को लेकर मीडिया में डरावना माहौल बनाकर। भ्रम जल्द ही टूट जाएगा और देश को कीमत चुकानी पड़ेगी।”
गांधी ने कल भी मोदी सरकार पर हमला कर उसकी नीति की तुलना ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री नेविलर चेम्बरलेन् से की थी , जो दूसरा विश्व युद्ध टालने के लिए जर्मनी के तानाशाह हिटलर से इस विश्वास के साथ मिलने गए थे कि चेकोस्लोवाकिया मामले में समझौते के बाद जर्मनी हमला नहीं करेगा।
इस संबंध में उन्होंने 30 सितंबर 1938 को म्यूनिख समझौते पर हस्ताक्षर कर दिया लेकिन जर्मनी ने करार की धज्जियां उड़ाते हुए एक सितंबर 1939 को पोलैंड पर हमला कर दिया जिसके दो दिन बाद चेम्बरलेन ने जर्मन से युद्ध का ऐलान किया और दूसरे विश्वयुद्ध की शुरुआत हुई।