बॉलीवुड की पंगा गर्ल कंगना रनौत की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। कंगना सोशल मीडिया पर सबसे एक्टिव रहने वाली अभिनेत्रियों में से एक है। ‘धाकड़’ एक्ट्रेस हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती है। जिसकी वजह से कई बार उन्हें ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है। लेकिन इसके बावजूद भी कंगना अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटती है। इन दिनों ट्विटर अपनी पॉलिसी को लेकर काफी सख्त है। हाल ही में ट्विटर ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को सस्पेंड किया है। बुधवार को ट्विटर ने कंगना रनौत के अकाउंट पर भी कुछ पाबंदियां लगा दीं। इसके बाद कंगना का गुस्सा फूट पड़ा।
कंगना ने ट्वीट कर ट्विटर सीईओ जैक डोर्से को लपेटे में लिया है। कंगना ने लिखा, ‘लिबरल लोग अपने चाचा जैक के सामने जाकर रोने लगे और मेरे अकाउंट पर कुछ समय के लिए पाबंदियां लगा दी गईं। वे मुझे धमकियां भी दे रहे हैं। मेरा अकाउंट/वर्चुअल पहचान कभी भी देश के लिए शहीद हो सकती है। मगर मेरा रीलोडेड देशभक्त वर्जन फिल्मों के जरिए वापसी करेगा। तुम्हारा जीना दुश्वार करके रहूंगी।’ देखिए कंगना रनौत का ट्वीट….
यह भी पढ़ें: बीजेपी नेता की भाईजान सलमान ने लगाई क्लास, बाहर देख लेने की दी थी धमकी
बात अगर वर्क फ्रंट की करें तो कंगना रनौत ने हाल ही में एक नई फिल्म का ऐलान किया है। फिल्म का नाम मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ दिद्दा’ है। हालांकि यह फिल्म ऐलान के बाद से ही विवादों में फंस गई है। एक लेखक ने फिल्म के मेकर्स और कंगना पर अपनी किताब ‘दिद्दा: द वारियर क्वीन ऑफ कश्मीर’ की कहानी चुराने के आरोप लगाए। वहीं कंगना की बाकी फिल्मों में ‘तेजस’, ‘धाकड़’ और ‘थलाइवी’ जैसी कई फिल्में शामिल हैं। धाकड़ में कंगना के साथ अर्जुन रामपाल भी नजर आएंगे।