बीते 41 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हजारों किसानों का समर्थन करते हुए विपक्षी दल केंद्र की सत्तारूढ़ मोदी सरकार के खिलाफ लगातार हमलावर नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है। अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर धनवानों का साथ देने का आरोप लगाया है।
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर दिया यह बयान
दरअसल, अखिलेश यादव ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा है कि सरकार की सबसे बड़ी समस्या ये है कि वो अपने को जन-प्रतिनिधि नहीं ‘धन-प्रतिनिधि’ समझती है, इसीलिए धनवानों के लिए किसानों को दांव पर लगा रही है। भाजपा भूल रही है वो जिन्हें नुकसान पहुंचा रही है, वे संकट से संघर्ष करने वाले देश के वो दो-तिहाई लोग हैं, जो कभी हार नहीं मानते।
यह पहला मौका नहीं है जब अखिलेश यादव ने ट्विटर के माध्यम से मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया हो, इसके पहले भी वे किसान आंदोलन को मुद्दा बनाकर मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते रहे हैं। बीते सोमवार को भी अखिलेश ने ट्वीट करते हुए मोदी सरकार को निशाना बनाया था।
यह भी पढ़ें: उमर अब्दुल्ला ने भारतीय सेना की कार्रवाई पर उठाई उंगली, एलजी से की बड़ी मांग
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि भाजपा सरकार ने आज फिर निरर्थक वार्ता करके अगली तारीख़ दे दी। हर बार आधा दिन गुजार कर 2 बजे बैठक करने से ही लगता है कि भाजपा सरकार आधे मन से आधे समय काम करके, इस आंदोलन को लम्बा खींचना चाहती है, जिससे किसानों का हौसला टूटे पर किसान टूटने वाले नहीं, सत्ता का दंभ तोड़ने वाले हैं।