अफगानिस्तान की सेना ने एक बार फिर आतंकियों के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। सेना के इस कदम की वजह से करीब 60 आतंकियों का सफाया किया जा सका है। सेना से यह कार्रवाई हेलमंड प्रांत में किया। यहां सेना ने कई झड़पों और हवाई हमला कर करीब 60 तालिबानी आतंकियों को मार गिराया है और कई अन्य घायल हुए हैं। यहां की सेना ने रविवार को ये जानकारी दी।
सेना ने आतंकियों पर किया हवाई हमला
एक न्यूज एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार, हेलमंड में तालिबानी नेता मुल्ला शफीउल्लाह उर्फ मावलवी नाजि़म और उसके पांच सहयोगी हवाई हमले में मारे गए। इसके अलावा, सोर्गोदर और बुशरान में सेना के साथ अलग-अलग हवाई हमलों और संघर्ष के दौरान तालिबान के 54 आतंकवादी मारे गए और आठ अन्य घायल हो गए। रक्षा मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में ये बात कही।
बताया जा रहा है, मारे गए आतंकवादियों में एक तालिबान डिवीजनल कमांडर अब्दुल सलाम और तीन बम बनाने वाले विशेषज्ञ थे। तालिबान के नियंत्रण के 8 कमांड सेंटर इस हमले में नष्ट हो गए। इसके अलावा हथियार, वाहन और कई राउंड रॉकेट भी हवाई हमले के दौरान नष्ट हो गए।
यह भी पढ़ें: किसानों की मौतों पर निकली सोनिया गांधी की आह, मोदी सरकार पर फूटा गुस्सा
अफीम की खेती के लिए कुख्यात हेलमंड प्रांत तालिबान का गढ़ माना जाता है। तालिबान ने इस हमले पर अभी कोई टिप्पणी नहीं की है।