विश्व को अपनी चपेट में ले चुके कोरोना महामारी की मार झेल रहे लोगों को अब कोरोना वैक्सीन का इंतजार है। लेकिन इसी कोरोना वैक्सीन को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। दरअसल, अखिलेश यादव ने दो टूक बोलते हुए कहा है कि मुझे बीजेपी पर भरोसा नहीं है, इसलिए अभी मैं कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा।
अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया यह बयान
अखिलेश यादव ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जो सरकार ताली और थाली बजवा रही थी, वो वैक्सीनेशन के लिए इतनी बड़ी चेन क्यों बनवा रही है। ताली और थाली से ही कोरोना को भगवा दें ना। उन्होंने कहा कि मैं अभी कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा। मैं बीजेपी की वैक्सीन पर कैसे भरोसा कर सकता हूं। जब हमारी सरकार बनेगी तो सभी को मुफ्त वैक्सीन मिलेगी। हम बीजेपी की वैक्सीन नहीं लगवा सकते हैं।
अखिलेश यादव ने यह बात अयोध्या से आए साधु संत, मौलाना और सिख समुदाय के लोगों से मुलाक़ात के बात कही। इस मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि गंगा-जमुनी तहजीब एक दिन में नहीं बनी है, इसे बनने में हजारों साल लगे हैं। मैं बहुत धार्मिक इंसान हूं, मेरे घर के अंदर मंदिर है और मेरे घर के बाहर भी मंदिर है। भगवान राम सभी के हैं, पूरी दुनिया के हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार को अयोध्या के किसानों की भी सुननी चाहिए, जिनकी जमीनें अधिग्रहित कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि अभी अयोध्या में सिर्फ दो दिन दिवाली मनाई जा रही है। अगर हमारी सरकार आई तो अयोध्या में पूरे साल दिवाली मनेगी। हमारी सरकार आई तो अयोध्या में नगर निगम का कोई टैक्स नहीं लगेगा।
यह भी पढ़ें: आतंकियों ने फिर बरपाया कहर, धमाके के बाद चीख पुकार से सहम उठा पुलवामा
पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे बीजेपी पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में देश ने बेहद मुश्किल दिन देखे हैं। इतने खराब और काले दिन हम लोगों ने कभी नहीं देखे थे। यूपी सरकार ने इतने झूठे वादे किए हैं, जिनकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं।