‘बिग बॉस 14’ में आएगा एक बड़ा ट्विस्ट, जनवरी में नहीं होगा शो का फिनाले?

छोटे पर्दे का सबसे विवादित रियलिटी ‘बिग बॉस 14’ जिसे बॉलीवुड के दबंग सलमान खान होस्ट कर रहे है।  इस समय लोगों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है।  इस बार बिग बॉस 14 की टीआरपी पिछले सीजन जितनी ना होने की वजह से शो को दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स किसी तरह की कसर नहीं छोड़ रहे है।  पहले तो शो के बीच में ही फिनाले का धमाका कर दिया, फिर उसके बाद ‘बिग बॉस 14’ के घर में नए चैलेंजर्स के तौर पर कुछ और सदस्यों की एंट्री हो गई।  राखी सावंत, अर्शी खान से लेकर विकास गुप्ता तक हर चैलेंजर ‘बिग बॉस 14’ के फाइनलिस्ट को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।

इन चैलेंजर्स के आने के बाद शो में एक के बाद एक नया ट्विस्ट आ रहा है और घरवालें कई बार हंगामा भी कर चुके है।   जिसका सीधा असर शो की टीआरपी पर साफ़ देखने को मिल रहा है।   ऐसे में शो के मेकर्स इस मौके का पूरा फायदा उठाने की प्लानिंग कर रहे है।  खबरों की मानें तो मेकर्स ‘बिग बॉस 14’ को एक्सटेंड करने का मन बना रहे हैं। पिंकविला की एक रिपोर्ट में ये दावा किया जा रहा है कि ‘बिग बॉस 14’ का फिनाले अब जनवरी में नहीं बल्कि मार्च में होगा।

सूत्रों की मानें तो ‘बिग बॉस 14’ के मेकर्स शो का फिनाले जनवरी में नहीं करेंगे। ‘बिग बॉस 14’ का फिनाले मार्च में होगा। ऐसे में ‘बिग बॉस 14’ की अवधि 150 दिनों की हो जाएगी। ‘बिग बॉस 14’ के घर में आने वाले समय में काफी बदलाव देखने को मिलने वाला है। इस हफ्ते ‘बिग बॉस 14’ के घर से कोई भी सदस्य एलिमिनेट नहीं हुआ। वहीं सोनाली फोगाट ने वाइल्ड कार्ड के तौर पर इस घर में एंट्री की है।

मेकर्स के इन फैसलों के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि शो को कुछ और समय के लिए एक्सटेंड किया जा सकता है। एक्सटेंड होने के बाद भी सलमान खान ‘बिग बॉस 14’ के होस्ट बनें रहेंगे। हालांकि अब तक भी इस खबर पर चैनल या मेकर्स की तरफ से अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें: राजनीति में आने के अपने फैसले से बैक स्टेप हुए रजनीकांत, बोले- ‘मुझे माफ़ करो….’

गौरतलब है कि चैलेंजर्स के आने के बाद से ही ‘बिग बॉस 14’ के घर का माहौल बदल गया है। ‘बिग बॉस 14’ के घर में किसी न किसी बात को लेकर बखेड़ा खड़ा होना अब एक आम बात हो चुकी है।