बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भले ही सुशासन बाबू के रूप में पूरे विश्व में मशहूर हो, लेकिन क़ानून व्यवस्था के मामले में बिहार का ग्राफ हमेशा नीचे की तरफ ही रहता है। बिहार में आए दिन हो रही आपराधिक घटनाओं के क्रम में मंगलवार को अपराधियों ने एक पूर्व मुखिया को निशाना बनाया। अपराधियों ने पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्या की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है।

गोली मारकर की गई पूर्व मुखिया की हत्या
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नोनी गांव निवासी और कोल्हाना पंचायत के पूर्व मुखिया निरंजन सिंह मंगलवार को अपने गांव में घूम रहे थे कि दो की संख्या में आए अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुनकर पहुंचे लोग घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में उनकी मौत हेा गई।
अनुमंडल पुलिस अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया इस घटना के पीछे पुरानी राजनीतिक रंजिश की आशंका बताई जा रही है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर प्रत्येक कोणों से मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: बैठक से पहले दिग्गज नेता से मिलने पहुंचे किसान नेता, सामने आई विपक्ष की प्लानिंग
घटना के बाद से ही गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। अगले साल बिहार में पंचायत चुनाव होना है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine