नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि सरकार की नीतियों के कारण दुनिया में हमारा मान-सम्मान घट रहा है लेकिन आश्चर्य की बात है कि केंद्र सरकार के पास इससे निपटने की रणनीति ही नहीं है।
गांधी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा “भारत की वैश्विक रणनीति गड्डमड्ड है। हमारी शक्ति तथा सम्मान कम हो रहा है और केंद्र सरकार को पता ही नहीं है कि इस स्थिति से कैसे निपटना है।”
इसके साथ ही उन्होंने एक खबर पोस्ट की है जिसमें कहा गया है कि चाबहार रेल परियोजना में पैसा देने में देरी का हवाला देते हुए ईरान ने भारत को बाहर कर दिया है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine