बॉलीवुड के दबंग खान के विवादित शो ‘बिग बॉस 14’ में हर दिन कोई न कोई नया ड्रामा होता ही रहता है। इन दिनों शो में चैलेंजर्स और वाइल्ड कार्ड एंट्री के आने के बाद शो में हर दिन एक नया ट्विस्ट आ ही जाता है। आजकल घर में एक अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है, नए सदस्यों की एंट्री से घर का माहौल पूरी तरह से बदल गया है।

इस बीच घर में चैलेंजर के रूप में एंट्री मारने वाली राखी सावंत (Rakhi Sawant) सबसे ज्यादा लाइमलाइट बटोर रही हैं। अपने मस्तमौला अंदाज से राखी सावंत ने इस शो को दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही हैं। वहीं सलमान खान (Salman Khan) के इस शो के अगले एपिसोड में उनका डरावना अंदाज भी देखने को मिलने वाला है। ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) के मेकर्स ने आज के एपिसोड का एक प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें राखी सावंत अजीबोगरीब हरकत करती हुई दिख रही हैं।
‘बिग बॉस 14 प्रोमो’ में वॉशरूम एरिया के बाहर राखी सावंत कुछ मंत्र पढ़ती हुई नजर आ रही हैं। ऐसा लग रहा है कि उनके अंदर किसी खौफनाक ताकत घुस गई है। वॉशरूम एरिया में ही मौजूद जैस्मिन भसीन उन्हें बड़े ही गौर से देख रही हैं। अगले ही पल राखी सावंत का चेहरा देखकर वो काफी डरी हुई भी लग रही हैं।
यह भी पढ़ें: बिग बॉस के घर का हाईवोल्टेज ड्रामा, अब होगी इस बीजेपी नेता की वाइल्ड कार्ड एंट्री
घरवालों ने राखी सावंत को बताया डबल ढोलकी
बीती रात ही एली गोनी और राहुल वैद्य ने राखी सावंत को उनके मुंह पर ही डबल ढोलकी कहा। इस दौरान एजाज खान भी राहुल और एली की बातों से सहमत नजर आए। लोगों की बातों को सुनकर राखी सावंत गुस्से से तिलमिला जाती हैं।
यह भी पढ़ें: रेड बिकिनी में कंगना ने शेयर की पोस्ट, तो ट्रोलर्स ने एक्ट्रेस से पूछ लिया ये सवाल
अर्शी खान ने भी उड़ाया राखी सावंत का मजाक
बात तब सिर से ऊपर चली गई जब जिगरी दोस्त अर्शी खान भी राखी सावंत का मजाक उड़ाने लगी। अर्शी खान कल रात पूरे घर में चिल्लाकर-चिल्लाकर कहती हुई नजर आई कि राखी सावंत एक माचिस हैं, जो सिर्फ आग लगाना जानती है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine