पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के जारी राजनीतिक उठापटक का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। अब इस उठापटक में तृणमूल की चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (पीके) भी कूद पड़े हैं। दरअसल, तृणमूल के पीके ने बीजेपी को एक बार फिर चुनौती दी है। उनका कहना है कि बीजेपी उनकी चुनौती स्वीकार करके दिखाए।

पीके ने बीजेपी को दी यह चुनौती
प्रशांत किशोर ने चुनौती देते हुए कहा है कि बीजेपी के नेता उनकी इस चुनौती को स्वीकार करें कि अगर भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में 200 सीटें हासिल नहीं कर पाई, तो वो पार्टी छोड़ देंगे।
पीके ने साथ ही यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी को दहाई का आंकड़ा छूने के लिए भी काफी मेहनत करनी होगी और वो 100 से ज्यादा सीटें हासिल नहीं कर पाएंगे, अगर भाजपा ने 100 से ज्यादा सीटें हासिल कीं तो मैं अपना काम छोड़ दूंगा।
आपको बता दें कि इससे पहले प्रशांत किशोर ने ट्वीट करते हुए कहा था कि सरकार समर्थक मीडिया का एक वर्ग जोर-शोर से प्रचार में जुटा है, लेकिन भाजपा बंगाल में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाएगी। प्रशांत किशोर ने कहा कि भाजपा ने अगर दहाई से ज्यादा सीटें हासिल कीं, तो वे ट्विटर छोड़ देंगे।
यह भी पढ़ें: फिर राजनीतिक खून से लाल हुई बंगाल की धरती, चीखों से गूंज उठा सरदार का घर
पीके ने यह ट्वीट केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान को लेकर किया था, जिसमें उन्होंने 200 सीटें जीतने का दावा किया है। यह दावा अमित शाह ने बीते दिनों अपने बंगाल दौरे के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिया था।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine