कोरोना वैक्सीन को लेकर बीते कुछ दिनों से आ रही खबरों की वजह से भले ही आम जनता ने राहत की सांस ली हो, लेकिन कोरोना वायरस का प्रकोप अभी भी सिर पर ही मंडरा रहा है। स्थिति यह गई है कि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। इसी बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाना बनाया है। उन्होंने कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए पीएम मोदि की नीतियों पर उंगली उठाई है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर बोला हमला
दरअसल, राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट कर पीएम मोदी को घेरा। उन्होंने अपने इस ट्वीट में लिखा कि एक करोड़ कोरोना संक्रमित और लगभग 1.5 लाख मौत! पीएम मोदी का 21 दिन में कोरोना के खिलाफ जंग जीतने का दावा अनियोजित लॉकडाउन के चलते सही साबित नहीं हुआ। हां इससे लाखों लोगों की जान जरूर चली गई।
आपको बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के मामले एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गए हैं लेकिन राहत की बात यह है कि बीमारी को मात देने वालों की संख्या भी साढ़े 95 लाख से अधिक हो गयी है तथा सक्रिय मामले 3.08 लाख रह गये हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय को विभिन्न राज्यों से शनिवार तक प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 25,153 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमण का कुल आंकड़ा 1,00,03,495 हो गया।
यह भी पढ़ें: अमित शाह के बंगाल पहुंचते ही सुनाई दी बीजेपी की दहाड़, तृणमूल में दिख रहा डर
इस दौरान लगभग 30 हजार मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 95,50,712 तथा रिकवरी दर बढ़कर 95.45 फीसदी हो गयी है। देश में सक्रिय मामले करीब छह हजार कम होकर 3,08,751 पर आ गये हैं और इसकी दर घट कर 3।09 प्रतिशत रह गयी। इसी अवधि में 308 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,45,136 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।