अक्सर कहा जाता है कि बच्चों को संस्कार उसके माता-पिता से मिलते है, बच्चे के हर काम को उसके घर से मिले संस्कारों से ही जोड़ कर देखा जाता है। ये उम्मीद की जाती है माता-पिता अपने बच्चे को अच्छी सीख देंगे, उसे गलत रास्ते पर जाने से रोकते है। लेकिन क्या आपने कभी ऐसा देखा है कि मां-बाप खुद ही अपने बच्चे को चोरी करने के लिए ट्रेनिंग दे रहे हो। जी हां ऐसा ही एक मामला रोमानिया से सामने आया है जहां एक 6 साल के बच्चे ने मां-बाप के कहने पर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दे डाला।
रोमानिया में एक छह साल के बच्चे ने 67 लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली। इस चोरी के लिए उसके ही मां-बाप ने ही उसे ट्रेनिंग दी थी। मां-बाप के बताए रास्ते पर चलकर 6 साल के मासूम बेटे ने दुकान से 18 कैरट सोने की घड़ी चोरी कर ली।
इली पारा और मार्टा पारा नाम के कपल, चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले ही उसकी प्लानिंग कर ली थी। पहले भी लग्जरी स्टोर में गए थे और उन्होंने तब उसी घड़ी की तस्वीर क्लिक कर ली थी। इसके पांच दिन बाद छह साल के बेटे के साथ वे स्टोर में गए और इसी दौरान बच्चे ने बेशकीमती घड़ी चुरा ली।
असल में कपल ने अपने बेटे को एक नकली घड़ी देकर भेजा था जो उसने चुराई गई घड़ी की जगह पर रख दिया। इसकी वजह से स्टोर के स्टाफ तुरंत चोरी नहीं पकड़ पाए। अगले दिन एक स्टाफ को घड़ी बदली हुई नजर आई तो उसने पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़ें: राखी सावंत बनी सलमान खान के घर की नई कैप्टन, मचने वाला है शो में नया हंगामा
चोरी की घटना के बाद रोमानिया के रहने वाले कपल ब्रिटेन छोड़ कर भागने की फिराक में थे, लेकिन वह भाग पाते, इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
कपल ने बच्चे के जरिए 19 सितंबर 2020 को चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इस अपराध के लिए कोर्ट ने बच्चे के पिता को 18 महीने की जेल की सजा सुनाई, वहीं, मां को 8 महीने की जेल की सजा दी।