AIMIM मुखिया और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसे ममता ने ओवैसी पर आरोप मढ़ते हुए दिया था। ओवैसी ने कहा है कि अभी तक ऐसा कोई इंसान पैदा नहीं हो सका जो ओवैसी को खरीद सके। इसे साथ ही उन्होंने ममता बनर्जी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि गरीब की जोरू सबकी भाभी।
ममता बनर्जी पर जमकर बरसे ओवैसी
बीते दिन ममता बनर्जी ने जलपाईगुडी में एक जनसभा के दौरान ओवैसी पर जमकर हमला बोला था, उन्होंने कहा था कि बीजेपी मुस्लिम वोट के बंटवारे के लिए ओवैसी पर करोड़ रुपये खर्च कर रही है।
ममता के इस आरोप पर पलटवार करते हुए ओवैसी आक्रामक नजर आए। लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ओवैसी ने कहा कि ऐसा कोई इंसान पैदा नहीं हुआ जो ओवैसी को पैसे से खरीद सके। उनके आरोप निराधार हैं, वह बेचैन हैं। उन्हें अपने घर की चिंता करनी चाहिए, उसके बहुत से लोग बीजेपी के साथ जा रहे हैं। उन्होंने बिहार वोटर और जिन्होंने हमें वोट दिया उनका अपमान किया है।
ओवैसी ने अपने बयान में यह भी कहा कि ममता बनर्जी को फिक्र करनी चाहिए अपने घर की, उनकी पार्टी के इतने लोग भाजपा में जा रहे हैं। वो अपनी पार्टी की बौखलाहट मेरे ऊपर निकाल रही हैं। हैदराबाद में एक कहावत है गरीब की जोरू सबकी भाभी।
यह भी पढ़ें: 1971 में गायब हो गए थे भारतीय सेना के लांस नायक, 49 साल बाद मिली जिंदा होने की खबर
आपको बता दें कि बीते दिन जलपाईगुडी में जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी से ओवैसी पर बीजेपी की बी टीम होने का आरोप लगाया था। उन्होंने अपने बयान में कहा था कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को बंगाल में लाने का प्रयास कर रही है ताकि सांप्रदायिक धुव्रीकरण बढ़ाया जा सके और हिंदू-मुस्लिम वोट उनके बीच बंट जाएं।
उन्होंने कहा था कि कहा कि मुस्लिम मतों को विभाजित करने के उद्देश्य से हैदराबाद की एक पार्टी को यहां लाने की खातिर भाजपा करोड़ों रूपये खर्च कर रही है। योजना है कि हिंदू मत भाजपा के पाले में चले जाएंगे और मुस्लिम मत हैदराबाद की इस पार्टी को मिल जाएंगे।