कृषि कानूनों को लेकर एनडीए से 23 साल पुराना गठबंधन तोड़ने वाली शिरोमणि अकाली दल ने किसान आंदोलन को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है। इस हमले के लिए अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने बीते दिनों केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के उस बयान को हथियार बनाया जिसमें केन्द्रीय मंत्री ने किसान आंदोलन को लेकर टुकड़े-टुकड़े गैंग का जिक्र किया था।
बीजेपी पर हमलावर हुए सुखबीर सिंह बादल
दरअसल, सुखबीर सिंह बादल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बीजेपी पर जमकर हमला करते नज़र आ रहे हैं। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि देश में बीजेपी असली टुकड़े-टुकड़े गैंग है। उसने राष्ट्रीय एकता को तार तार कर दिया है, बेशर्मी से मुसलमानों के खिलाफ हिंदुओं को भड़काया और अब शांतिप्रिय पंजाबी हिंदुओं को सिखों, खास कर किसानों के खिलाफ भड़काने में जुटे हैं। वो लोग देशभक्त पंजाबियों को सांप्रदायिकता की आग में झोंक रहे हैं।
आपको बता दें कि बीते दिनों केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अपने एक बयान में कहा था कि आज अगर किसानों के आंदोलन की आड़ में भारत को तोड़ने वाले टुकड़े-टुकड़े लोग पीछे होकर आंदोलन के कंधे से गोली चलाएंगे तो उनके खिलाफ बहुत सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसपर हम कोई समझौता नहीं करेंगे।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने सिख किसानों को दिया आश्वासन, विपक्ष पर लगाया बड़ा आरोप
अकाली दल पंजाब की वही पार्टी है जिसने कृषि कानूनों की खिलाफत करते हुए सत्तारूढ़ एनडीए का साथ छोड़ दिया था। इसके अलावा हरसिमरत कौर बादल ने इन्ही कानूनों का विरोध करते हुए केन्द्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा भी दे दिया था।