कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन के बीच नरेन्द्र मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रविवार एक एक तरफ जहां आंदोलित किसानों को समझाने की कोशिश की। वहीं उन लोगों पर निशाना भी साधा जो इस आंदोलन की तपिश में अपनी रोटियां सेंकने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने साफ़ लफ्जों में कहा है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रविशंकर ने दिया अल्टीमेटम
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि किसानों को पूरी आजादी मिलनी चाहिए कि उनकी फसल हिंदुस्तान में कहीं भी जा सकती है, कोई रोकेगा नहीं। किसानों की फसल पर अलग से मंडी का टैक्स नहीं लगेगा। इस साल भारत सरकार ने एमएसपी के अंतर्गत 60 हजार करोड़ का धान खरीदा है जिसमें से 60 प्रतिशत पंजाब से खरीदा गया।
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि आज अगर किसानों के आंदोलन की आड़ में भारत को तोड़ने वाले टुकड़े-टुकड़े लोग पीछे होकर आंदोलन के कंधे से गोली चलाएंगे तो उनके खिलाफ बहुत सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसपर हम कोई समझौता नहीं करेंगे।]
यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन में जामिया के छात्रों ने गर्म किया दिल्ली बॉर्डर का माहौल, मिला माकूल जवाब
उन्होंने कहा कि विरोध के लिए विरोध चाहे इससे उनकी (विरोधी दलों) छवि खराब हो या उनका दोहरापन दिखाई दे। हमारे देश में जागरण करने का एक बहुत बड़ा केंद्र बिंदु है। किसानों का हित या विरोधी दलों के राजनीतिक स्वार्थ का हित, ये हम देश के सामने रखेंगे। इसकी शुरुआत हो गई है।