किसान आंदोलन में जामिया के छात्रों ने गर्म किया दिल्ली बॉर्डर का माहौल, मिला माकूल जवाब

कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों का आंदोलन अपने पूरे शुमार पर है। इस आंदोलन में देश के कई राज्यों के किसान हिस्सा लेते नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में रविवार दोपहर जामिया मिलिया इस्लामिया के कुछ छात्र भी इस आंदोलन को अपना समर्थन देने के लिए गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचे। हालांकि किसानों ने उनका समर्थन लेने से साफ़ इंकार कर दिया और अपना विरोध दर्ज कराया।

जामिया के छात्रों को देख आक्रोशित हुए किसान

मिली जानकारी के अनुसार, आज दोपहर जामिया मिलिया इस्लामिया के 4-5 लड़कियां और एक लड़का किसान आंदोलन को अपना समर्थन देने पहुंचे। लेकिन बॉर्डर पर बैठे किसानों ने इन छात्रों को देख तुरन्त अपना विरोध दर्ज करा दिया। जिसके बाद बॉर्डर पर माहौल गरम हो गया। किसानों के इस विरोध को देखते हुए मौके पर पुलिस भी पहुंच गई।

प्रदर्शनकारियों ने शांतिपूर्ण तरीके से जामिया के छात्रों को बॉर्डर से जाने को कह दिया। कुछ देर की कहा सुनी के बाद बॉर्डर पहुंचे छात्रों को वापस जाना पड़ा।

प्रत्यक्षदर्शी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि जामिया के कुछ छात्र किसानों का समर्थन देने के लिए बॉर्डर पहुंचे थे, हाथों में डफली और एक दो पोस्टर भी लिए हुए थे। यहां मौजूद किसानों ने उन सभी छात्रों को भगा दिया और हम सब किसान अपना आंदोलन स्वयं लड़ेंगे। किसानों को किसी की जरूरत नहीं है, जो भारत को तोड़ने का काम करता हो।

यह भी पढ़ें: बीजेपी विधायक की गाड़ी पर बदमाशों ने बोला हमला, ड्राइवर की सूझबूझ से हुए फरार

आपको बता दें कि दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर किसान एकत्रित होकर आंदोलन कर रहे हैं। इस आंदोलन को करीब तीन सप्ताह का समय हो चुका है, लेकिन ये किसान अपनी मांगों पर अड़े हैं। हालांकि इस दौरान किसान आंदोलन पर कई तरह के आरोप भी लगे हैं।