बीजेपी अध्यक्ष ने ममता बनर्जी को दी गंदी गाली, जय श्रीराम को लेकर भी की टिप्पणी

पश्चिम बंगाल में अगले वर्ष मई माह में होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच में वाकयुद्ध देखने को मिल रहा है। एक तरफ तृणमूल बीजेपी नेताओं पर तरह-तरह के आरोप लगाती नजर आ रही है। वहीं बीजेपी भी तृणमूल अध्यक्ष ममता बनर्जी पर लगातार हमला बोलती दिखाई दे रही है। इसी क्रम में एक बार फिर बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने ममता बनर्जी पर हमला बोला है। हालांकि इस हमले में बीजेपी अध्यक्ष ने मर्यादा को ताख पर रखते हुए ममता को अपशब्द भी कहे।

बीजेपी अध्यक्ष ने ममता बनर्जी को दी यह गाली

मिली जानकारी के अनुसार, बंगाल इकाई के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने ममता सरकार पर आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने मर्यादा का भी ध्यान नहीं रखा है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को गाली दे दी। उन्होंने ममता पर आरोप मढ़ते हुए कहा कि उन्हें जय श्री राम बोलने से भी काफी दिक्कत होती है। उन्होंने बात को आगे बढाते हुए कहा कि आखिर उनके खून में ऐसा क्या है कि उन्हें जय श्री राम से दिक्कत होती है। श्रीराम के देश में ही ऐसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है।

इसके बाद उन्होंने मर्यादा पर कुठाराघात पहुंचाते हुए ममता बनर्जी के खिलाफ अपशब्द का प्रयोग कर दिया। उन्होंने कहा कि ममता एक ह@@मी की तरह क्यों व्यवहार कर रही हैं।

प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि ममता बनर्जी कह रही हैं कि बदला नहीं, बदल दो। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि जब हम सत्ता में आएंगे तो हमारे कार्यकर्ताओं की मौत का बदला लेंगे। दिलीप घोष ने बंगांव में एक जनसभा में ये बात कही।

यह भी पढ़ें: बैठक में एमएसपी को लेकर सरकार ने रखा ये प्रस्ताव, किसानों ने दे डाला अल्टीमेटम

ऐसा नहीं है कि बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष ने पहली बार कोई ऐसा बयान दिया है, जिसकी वजह से विवाद खड़ा हुआ है। इसके पहले भी वह ऐसे विवादित बयान देते रहे हैं। बीते दिनों उन्होंने कहा था कि ममता राज में बंगाल में आतंकवादी ग्रुप एक्टिव हो गए हैं, जो पश्चिम बंगाल को वेस्ट बांग्लादेश बनाना चाहते हैं।