इस समय एक कुत्ते की मौत के चर्चे सोशल मीडिया पर काफी फ़ैल रहा है। यह वही कुत्ता है जिसका जिक्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने रेडियों कार्यक्रम मन की बात में किया था। बताया जा रहा है कि इस कुत्ते की मौत किडनी और लीवर में हुए संक्रमण के कारण हुई। इस कुत्ते को प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) के कर्मियों की ओर से पूरे सम्मान के साथ दफनाया।
चारों तरफ हो रहे कुत्ते की मौत के चर्चे
प्रधानमंत्री ने मन की बात में कुत्ते की देखभाल के लिए पीएसी की प्रशंसा की थी। कुत्ते का नाम उसके मालिक राकेश के नाम पर रखा गया था। राकेश एक चाय की दुकान का मालिक था और जिसने कुछ समय के लिए कुत्ते की देखभाल की थी।
हेड कांस्टेबल अजीज-उर-रहमान खान ने कहा कि एक चाय स्टाल के मालिक राकेश, आवारा कुत्ते की देखभाल करते थे। हालांकि वह Covid-19 के कारण लागू किए गए शुरुआती Lockdown के बाद अपने गृहनगर वापस चले गए और कुत्ता यहीं पर रह गया।
इसके बाद सभी प्रशिक्षु जवानों, कांस्टेबलों और हेड कांस्टेबलों ने आवारा कुत्ते को खूब प्यार दिया और उसकी देखभाल की। जवानों ने इस कुत्ते का नाम उसके मालिक राकेश के नाम पर ही रख दिया। बीमार पड़ने के बाद राकेश की पांच वर्ष की उम्र में मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: योगी ने ठाकरे को दिया मुंहतोड़ जवाब, फिल्म सिटी को लेकर किये कई बड़े खुलासे
पुलिसकर्मियों ने कुत्ते की मौत के बाद उसकी अंतिम यात्रा निकाली और इलाके के छोटे से पार्क में उसे दफना दिया। इस मौके पर पुलिसकर्मी के अलावा चौराहे पर तैनात पीएसी के जवान भी मौजूद थे।