अपनी अदाओं से बॉलीवुड में तहलका मचा देने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर अब राजनीतिक गलियारों में अपना जलवा बिखेरती नजर आएंगी। दरअसल, उर्मिला मातोंडकर ने शिवसेना का धनुष-बाण थामकर राजनीतिक रण में कूदने की तैयारी कर ली है। मंगलवार को उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में शिवसेना की सदस्यता ग्रहण की है। बताया जा रहा है कि शिवसेना उर्मिला को विधान परिषद भेजने की तैयारी में है।
उर्मिला मांतोडकर ने ली शिवसेना की सदस्यता
दरअसल, उर्मिला मांतोडकर ने मंगलवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री में शिवसेना की सदस्यता ली। इसके पहले वह कांग्रेस पार्टी की सदस्य थी, हाल ही में उन्होंने इस पार्टी से इस्तीफा सौंपा था।
ऐसा नहीं है कि उर्मिला मातोंडकर पहली बार राजनीतिक मोहल्ले में खड़ी नजर आ रही हों, इसके पहले भी लोकसभा चुनाव लड़ चुकी हैं। 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में वह कांग्रेस के टिकट से मुंबई उत्तर से चुनाव लड़ा था। हालांकि इस चुनाव में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था। इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी गोपाल शेट्ठी को जीत हासिल हुई थी।
यह भी पढ़ें: शेहला राशिद के पिता के खुलासे पर कंगना रनौत ने खुद को बताया मूर्ख, जानिए क्यों?
बताया जा रहा है कि शिवसेना उर्मिला मांतोडकर को विधान परिषद भेजने की तैयारी कर रही है। हाल ही में राज्यपाल कोटे से विधान परिषद में नियुक्त किए जाने वाले 12 सदस्यों के नाम की लिस्ट महा विकास अघाड़ी सरकार ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को सील बंद लिफाफे में सौंपी थी। इसमें शिवसेना ने उर्मिला मातोंडकर को अपने कोटे से उमीदवार बनाया है।