आजकल बैंक के बिना कोई भी आवश्यक काम पूरा नहीं होता है। अगर आपको भी बैंक या इससे संबंधित कोई भी जरूरी केआम।निपटाना है तो इस खबर को जरूर पढ़ें। आपको बता दें कि दिसम्बर में सभी छुट्टियां मिलाकर 15 दिन बैंकों की बंदी रहेगी। इनमें दिसंबर महीने में देश के अलग-अलग राज्यों में बैंकों के लिए 11 अवकाश निर्धारित किए गए हैं।इस सूची के हिसाब से 1, 3, 12, 17, 18, 19, 24, 25, 26, 30 और 31 दिसम्बर को अवकाश रहेगा।
यह भी पढ़ें: PNB में है अकाउंट तो 1 दिसंबर से बदल जाएगा पैसे निकालने का स्टाइल
बैंक की इन छुट्टियों का भी रहे ध्यान
आरबीआई की सूची में शामिल 11 छुट्टियों के साथ अगर शनिवार और रविवार को भी जोड़ दिया जाए, तो कुल छुट्टियां 15 हो जाती हैं। 6 दिसंबर, 13 दिसंबर, 20 दिसंबर और 27 दिसंबर को रविवार है, इसलिए इन दिनों में भी सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा 12 दिसंबर को महीने का दूसरा शनिवार है और 26 दिसंबर को चौथा शनिवार है, इसलिए इन दिनों भी सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।