‘आशिकी’ फिल्म से अपनी पहचान बनाने वाले बॉलीवुड सुपर स्टार राहुल रॉय को ब्रेन स्टोक हो गया। राहुल रॉय कारगिल में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, उसी दौरान उनको ब्रेन स्टोक का सामना करना पड़ा है। राहुल को मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आपको बता दें कि राहुल कारगिल में अपनी फिल्म ‘एलएसी – लाइव द बैटल’ की शूटिंग कर रहे थे। कारगिल में बढ़ी ठंड की वजह से उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ। राहुल के ब्रेन स्टोक की खबर की पुष्टि उनके भाई रोमर सेन ने की और कहा कि राहुल अब ठीक हो रहा है। महेश भट्ट की 1990 की शानदार संगीत से लैस सुपरहिट फिल्म आशिकी ने राहुल राय को स्टार बनाया था। उन्हें उनके स्टाइलिश बालों के लिए भी जाना जाता है। उन्होंने 2006 में बिग बॉस का पहला सीजन भी जीता था।
यह भी पढ़े: हिमांशी खुराना को रास नहीं आया कंगना का ट्वीट, जमकर निकाली भड़ास
राहुल कभी भी शौहरत के पीछे नहीं भागे, उन्होंने अपने कैरियर को लेकर कहा था कि मैं फिल्म उद्योग में इसलिए नहीं आया क्योंकि मैं स्टार या अभिनेता बनना चाहता था। वो स्टारडम के पीछे नहीं हैं, लेकिन वो सिर्फ अपने प्रोजेक्ट के जरिए प्रासंगिक बने रहना चाहते हैं। इतना ही नहीं राहुल रॉय ने यह भी स्वीकार किया कि वे उन फिल्मों से उत्साहित नहीं थे, जो उन्हें ऑफर की गई थीं। एक अभिनेता के रूप में मेरा डेवलपमेंट रुक गया था। आप एक ही भूमिका को बार-बार कर रहे हैं। उस समय में हर किसी की परसेप्शन बन रही थी कि उसको यही काम करने दो। यह बहुत सारी चीजों का एक कंबिनेशन था।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine