ईरान और इजरायल के बीच तनावपूर्ण संबंध बरकरार हैं। इसी बीच ईरान के न्यूक्लियर साइंटिस्ट मोहसिन फखरीजादा की हत्या ने इस तनाव को और बढा दिया है। इसके लेकर ईरानी नेता आयतुल्ला अली खेमानी ने खुलेआम धमकी देकर जिम्मेदारों को खौफनाक सजा देने की बात कही है। आयतुल्ला अली खेमानी ने देश के भंग सैन्य परमाणु कार्यक्रम से जुड़े वैज्ञानिक की हत्या के जिम्मेदार लोगों के लिए ‘सुनिश्चित दंड का आह्वान किया है। ईरान ने इस कत्ल के लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराया है।
यह भी पढें:चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का जमकर उड़ा मजाक, कोरोना का यह दावा भी फुस्स!
योजनाबद्ध हमले के मिले साक्ष्य
ईरानी नेता आयतुल्ला अली खेमानी ने कहा कि वैज्ञानिक मोहसिन फखरीजादा पर जिस तरह से हमला किया गया वह बड़ी सावधानी से योजना बनाकर सैनिकों द्वारा घात लगाकर किया गया हमला मालूम पड़ रहा है।अब ईरान की प्राथमिकता गुनाहगारों को सुनिश्चित दंड देने की है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine