लखीमपुर-खीरी। पड़ोसी की बकरी को बच्चों ने खिलवाड़ में अपने घर क्या बांधा, उत्तेजित दबंग पड़ोसियों ने बकरी वापस मिल जाने के बाद भी पड़ोसी के घर में घुस कर लाठी डंडों से परिवारजनों की पिटाई कर दी। इसमें एक 45 वर्षीय युवक की मौत हो गयी व कयी लोग घायल भी हो गये। दबंगों ने घर की महिलाओं तक की बुरी तरह पिटाई लगा दी ।

यह ताजा मामला जनपद लखीमपुर खीरी के थाना नीमगांव के मझरा लोनपुरवा का है जहां कल शाम मृतक हरीराम पुत्र लल्लू राम की भांजी ने खेलते खेलते पड़ोसी विजय कुमार की बकरी खिलवाड़ में अपने घर बांध ली थी ।जिसे बाद में हरीराम के परिवार ने पड़ोसी को दे दिया था ,पर इतनी सी बात को लेकर पड़ोसी विजय इतना नाराज हो गया कि रात में विजय ने अपने पुत्रों व वहनोई के साथ लाठी डंडे लेकर हरीराम के घर में घुस कर हरी राम के घर वालों को पीटना शुरु कर दिया जिसके कारण हरीराम के भाई व वहन भी बुरी तरह घायल हो गये वहीं हरीराम को इलाज के लिये हास्पिटल ले जाते समय उसकी मौत हो गयी।
पुलिस ने घटना में लिप्त दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं मृतक हरीराम के शव को कब्जै में लेकर सील कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस फरार मुल्जिम की गिरफ्तारी में जुटी है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine