बीते दिन बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी द्वारा राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर लगाए गए आरोपों ने अब असर दिखाना शुरू कर दिया है। दरअसल, उनके द्वारा लालू पर लगाए गए बीजेपी विधायकों को खरीदने की कोशिश करने के आरोप के बाद अब लालू के खिलाफ पटना में FIR दर्ज कराई गई है। यह FIR उसी विधायक (लल्लन पासवान) ने दर्ज कराई है, जिसे खरीदने की कोशिश करते हुए लालू प्रसाद ने जेल से फोन किया था।
सुशील कुमार मोदी ने जारी किया था ऑडियो टेप
इसके अलावा चारा घोटाला मामले के सजायाफ्ता लालू को रिम्स के प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया गया है। लालू प्रसाद यादव अब तक 1 केली बंगले में रह रहे थे। बीजेपी आरोप लगाती रही है कि लालू यादव जेल की सजा नहीं, बल्कि बंगले में आराम की जिंदगी बीता रहे हैं।
आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्विटर के माध्यम से एक ऑडियो जारी करते कहा था कि लालू यादव ने जेल से भाजपा के विधायक ललन पासवान को फोन किया, मंत्री पद का लालच दिया और उनके साथ आने को कहा। लल्लन पासवान बिहार की पीरपैंती विधानसभा सीट से विधायक हैं। सुशील मोदी की ओर से जो ऑडियो जारी किया गया है, उसमें लालू यादव की ओर से बीजेपी विधायक को कहा जा रहा है कि वो स्पीकर के चुनाव के वक्त अनुपस्थित हो। बोल दो कि कोरोना हो गया है। जवाब में बीजेपी विधायक की ओर से कहा गया है कि वो पार्टी में हैं, ऐसे में दिक्कत होगी। सुशील मोदी द्वारा जारी ऑडियो में लालू यादव विधायक से कहते नजर आ रहे हैं कि वो उनका साथ दें तो मंत्री बनाएंगे।
यह भी पढ़ें: 26/11 की बरसी के मौके पर आतंकियों ने फिर बरपाया कहर, दहशत से कांप उठा इलाका
वहीं लल्लन पासवान का दावा था कि जब फोन आया तब वो सुशील मोदी के साथ ही थे। ऐसे में जब उनके पीए ने लालू यादव के फोन की जानकारी दी, तो वो हैरान हुए। लेकिन उन्होंने बाद में बात की। अब इस ऑडियो के सामने आने के बाद बीजेपी के विधायक नीरज सिंह ने मांग की है कि लालू यादव को रांची से शिफ्ट करके तिहाड़ जेल में भेज देना चाहिए। हालांकि, राजद की ओर से कहा गया है कि सुशील मोदी का आरोप बेबुनियाद है और काफी लोग लालू यादव की आवाज निकाल सकते हैं।