टीवी अदाकारा श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) उन सितारों मे से एक हैं जो किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी ही रहती हैं। श्वेता तिवारी की पर्सनल लाइफ की परेशानियां खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। कुछ समय पहले ही श्वेता तिवारी के पति ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए लीगल नोटिस भेज दिया था। जिसके बाद अब श्वेता तिवारी के एक्स कर्मचारी राजेश पांडे ने उनपर धोखाधड़ी करने का आरोप लगा दिया है। राजेश पांडे श्वेता तिवारी के एक्टिंग स्कूल में काम कर चुके हैं।
राजेश पांडे ने श्वेता तिवारी के एक्टिंग स्कूल में टीचर के तौर पर काम किया है। राजेश पांडे का आरोप है कि श्वेता तिवारी ने उनकी सैलरी नहीं दी है। सैलेरी न मिलने पर इस कर्मचारी ने श्वेता तिवारी के घर पर लीगल नोटिज भेज दिया है। एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए राजेश पांडे ने बताया, ‘मैंने साल 2012 से श्वेता तिवारी के एक्टिंग स्कूल में काम कर रहा था। दिसंबर 2018 में श्वेता तिवारी ने मुझे मेरी सैलरी नहीं दी। इसके अलावा श्वेता तिवारी ने मेरे टीडीएस का भी भुगतान नहीं किया है।’
यह भी पढ़ें: ‘ए सूटेबल बॉय’ पर स्वरा भास्कर का ट्वीट, कठुआ गैंगरेप मंदिर के अंदर हुआ तो……
आगे राजेश पांडे ने बताया, ‘मैंने कई साल तक श्वेता तिवारी के स्कूल के बच्चों को एक्टिंग सिखाई है। श्वेता तिवारी ने मुझे धोखा दिया है। श्वेता तिवारी ने मेरे फोन उठाने बंद कर दिए हैं। वो मुझे पैसे देने से भी मना कर चुकी हैं। इस वजह से मैं बहुत परेशान हूं। कोरोना की वजह से अब मेरे पास पैसे नहीं बचे हैं। मुझे मेरे मकान-मालिक का किराया देना है। वो मुझे बार-बार तंग कर रहा है।’