नेटफ्लिक्स पर 23 अक्टूबर को रिलीज़ हुई वेब सीरीज ‘ए सूटेबल बॉय’ के एक सीन को लेकर इन दिनों काफी बवाल मचा हुआ है।
इस पर बीजेपी लीडर ने एफआईआर दर्ज करवाई है। उनका आरोप है कि ईशान खट्टर और तबू ने धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाई है। इस मामले पर अब स्वरा भास्कर की प्रतिक्रिया सामने आई है।
स्वरा भास्कर ने ट्वीट में लिखा है, अगर 8 साल की बच्ची का असली कठुआ गैंगरेप जो कि मंदिर के अंदर हुआ था, वो आपका खून नहीं खौलवा पाया तो आपको मंदिर में नकली तरीके से किस का सीन दर्शाने पर आहत होने का अधिकार नहीं है।
बीजेपी लीडर ने ट्वीट करके आपत्ति जताई थी कि इसके एक एपिसोड में मंदिर प्रांगण में तीन बार किसिंग सीन है। एक हिंदू महिला को एक मुस्लिम लड़के से प्यार है लेकिन किस का सीन मंदिर में ही क्यों? इस मामले में उन्होंने मध्यप्रदेश के रीवा में एफआईआर दर्ज करवाई है।
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एमपी पुलिस को इस मामले में जांच करने के आदेश दिए हैं। उनका कहना है कि इसमें बेहद आपत्तिजनक दृश्य दिखाए गए हैं जो एक धर्म विशेष की भावनाओं को आहत करते हैं और मैंने पुलिस अधिकारियों को इस विवादास्पद कंटेंट का परीक्षण कराने को निर्देशित किया है।
यह भी पढ़ें: बिहार से साईकिल पर ही चला पड़ा सोनू सूद का फैन, एक्टर ने बुक किया फ्लाइट टिकट
हालांकि, कई लोग इस किसिंग सीन का समर्थन भी कर रहे हैं। ऐसे में लोग खजुराहो के मंदिर की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं, जिसमें मूर्तियों में संभोग आदि का जिक्र है। इन पुरानी मूर्तियों के जरिए लोग मंदिर में इस किसिंग सीन के साथ खड़े हैं।