मेरठ। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जहां उत्तर प्रदेश सरकार चिंतित है। रोज नए-नए नियम फिर से बनाने में जुटी है जिससे कोरोना की महामारी दोबारा यूपी में भयावह रूप न सके। ऐसे में मेरठ से ऐसी खबर आई है जिसमें शादी विवाह के लिए जारी गाइडलाइंस का पालन नहीं करने पर मेरठ में दूल्हा, दुल्हन के पिता और बैंक्विट हॉल के मालिक पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक इस शादी में 350 से अधिक लोग जमा थे जबकि 100 लोगों की अनुमति थी।
शादी की दावत में पहुंचे 350 मेहमान
खबरों के मुताबिक इसका खुलासा तब हुआ जब सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार मंगलवार रात गश्त कर रहे थे। इस दौरान कुछ लोगों ने उनको जानकारी दी कि ओलिविया होटल के सामने बैजल भवन में शादी समारोह में काफी भीड़ इकट्ठा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि कोविड-19 उल्लंघन करके 100 से ज्यादा लोगों की भीड़ मौजूद है। ज्यादातर लोगों ने मास्क की नहीं लगा रखे थे। पुलिस के मुताबिक सामाजिक दूरी का भी कोई पालन नहीं किया जा रहा था। सब इंस्पेक्टर ने बैजल भवन के मालिक, दूल्हे के पिता, दुल्हन के पिता के खिलाफ महामारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। वरिष्ठ संवाददाता बताया कि शादी समारोह में कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं करने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
खबरों के मुताबिक पुलिस ने बताया कि थाना सिविल लाइन में बैजल भवन शादी हॉल में साढ़े तीन सौ से ज्यादा लोग शादी में जमा हुए, जिसकी वजह से बैजल भवन मालिक हेमंत बैजल पर और दूल्हे के माता-पिता पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। हालांकि लड़की पक्ष ने 100 लोगो की परमिशन ले रखी थी, लेकिन मौजूद लोगो की संख्या साढ़े तीन सौ ज़्यादा थी।