कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरा विश्व हर संभव प्रयास कर रहा है। विश्व के कई देशों की सरकारों ने लोगों से मास्क पहनने का आग्रह करने के साथ-साथ न पहनने वालों पर भारी जुर्माना भी लगाने की घोषणा की है। भारत सहित पूरे विश्व की सरकारों का कहना है कि जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती, तब तक मास्क ही वैक्सीन है। इसका हमेशा उपयोग करें। एक रिपोर्ट के मुताबिक बीते दिन अमेरिका में खरीददारी करने गई एक महिला ने मास्क नहीं पहना था। इस दौरान जब महिला को कैशियर ने जब उससे मास्क पहनने का बोला तो उसने हंगामा शुरू कर दिया।
अब एक ऐसा ही मामला इंग्लैंड से सामने आया है। यहां भी कैशियर ने जब महिला को मास्क लगाने के लिए कहा तो उसने हंगामा करते हुए ऐसी शर्मनाक हरकत की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी वायरल हो रहा है। खबरों के मुताबिक लंदन में एक महिला बिना मास्क के सुपरमार्केट में सामान लेने पहुंची। जब कैशियर ने बिना मास्क के सामान देने से मना कर दिया, तो उसके महिला ने हंगामा मचा दिया और कैशियर के मुंह पर थूक दिया। यह घटना वेट्रोस सुपरमार्केट के क्लैफम कॉमन ट्यूब स्टेशन पर हुई।
यह भी पढ़ें:पति-पत्नी को एक जैसा सरनेम रखने से मिलेगा छुटकारा, कानून में होगा बदलाव
महिला चिल्लाते हुए कहती है, ‘मेरे कार्ड में पैसे हैं, तो तुमने लेने से मना कैसे कर दिया।’ जिसके बाद वो चिल्लाती है, ‘तुम मरोगे’। इस दौरान कैशियर महिला को समझाने की कोशिश करता है तो महिला कैशियर पर थूक देती है। फिर जाते वक्त क्रिसमस ट्री भी गिरा देती है। मामला पुलिस तक पहुंच चुका है और मामले की जांच चल रही है।