बीते दिन बिहार विधानसभा के 17वें सत्र का आगाज हंगामे के साथ हुआ था। इस हंगामे की वजह AIMIM विधायक अख्तरुल इमान थे, जिन्होंने सदन में विधायक पद की शपथ लेते हुए हिंदुस्तान बोलने पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने प्रोटेम स्पीकर से मांग की थी कि उन्हें हिन्दुस्तान की जगह भारत बोलने की अनुमति दी जाए। अब इस मामले को लेकर बीजेपी ने AIMIM को निशाना बनाया है।
बीजेपी प्रवक्ता ने ट्वीट कर कसा तंज
दरअसल, इस मामले को लेकर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने AIMIM को निशाने पर लिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि मात्र 5 विधायक चुने गए है AIMIM के और उन्होंने ‘हिंदुस्तान’ बोलना वर्जित कर दिया। मित्रों सोचिए अगर ये 50 विधायक होते तो ‘भारत’ भी ना बोलते। आज ‘हिंदुस्तान’ गया है, कल ‘भारत’ की बारी है!! हैदराबाद के मित्रों सोच के वोट करना।
यह भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी के तोड़ी चुप्पी, विपक्ष को दिया मुंहतोड़ जवाब
आपको बता दें कि AIMIM के विधायक अख्तरुल इमान सोमवार को 17वीं विधानसभा की शुरुआत के दिन सदन में अपने पद की शपथ ले रहे थे। अख्तरुल इमान को उर्दू भाषा में शपथ लेनी थी। इस वजह से उनके शपथ पत्र में हिंदुस्तान शब्द का जिक्र था। हालांकि, शपथ लेते वक्त उन्होंने हिन्दुस्तान शब्द बोलने पर आपत्ति जताते हुए प्रोटेम स्पीकर ने भारत शब्द बोलने की इजाजत मांगी।