सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर के माध्यम से मोदी सरकार के खिलाफ लगातार हमला बोल रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक वार और किया है। इस बार उन्होंने मोदी सरकार पर पूंजीपतियों का मित्र होने का आरोप लगाया है। उनका कहना है की मोदी सरकार पूंजीपतियों को मुनाफ़ा पहुंचा रही है। दरअसल, उन्होंने मंहगाई की बोझ बढ़ने को लेकर ट्वीट किया है।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर बोला हमला
शुक्रवार को किये गए अपने इस ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा है कि खाद्य पदार्थ का महंगाई दर 11.1% पार! लेकिन मोदी सरकार सेंट्रल PSU कर्मचारियों का DA बढ़ाने की बजाय फ्रीज कर रही है। सरकारी कर्मचारियों की हालत पस्त, पूंजीपति ‘मित्र’ मुनाफ़ा कमाने में मस्त!
इसके पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड दिखाया था। अपने इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि मोदी सरकार कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित मृत्यु दर के मामले में कई देशों से आगे है जबकि सकल घरेलु उत्पाद (जीडीपी) मामले में वह इन देशों से पीछे है।
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने बनाया सुपर प्लान, इन मुद्दों पर रहेगी नजर
अपने इस ट्वीट में राहुल गांधी ने जो आंकड़े साझा किए थे, उसके मुताबिक चीन, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, पाकिस्तान और कई अन्य एशियाई देशों के मुकाबले भारत में कोरोना वायरस के कारण प्रति 10 लाख आबादी पर मरने वालों की संख्या ज्यादा है। इन आंकड़ों में यह भी दर्शाया गया है कि जीडीपी वृद्धि दर के मामले में भारत इन देशों से पीछे है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine