मोदी सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने बनाया सुपर प्लान, इन मुद्दों पर रहेगी नजर

अपने खोए अस्तित्व को दोबारा पाने जुगत में जुटी कांग्रेस ने एक बड़ा कदम बढ़ाया है। दरअसल, कांग्रेस ने तीन ऎसी कमेटियों का गठन किया है, जो देश के आर्थिक मामलों, विदेश मामलों और राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर पार्टियों की नीतियों पर विचार करेगी। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह को इन तीनों समितियों का सदस्य बनाया गया है।

कांग्रेस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी जानकारी

इस बात की जानकारी कांग्रेस की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। इस प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इन समितियों को गठित करने का आदेश पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिया है। ये समितियां इन तीनों विषयों पर विचार-विमर्श करेंगी और इसकी जानकारी सोनिया गांधी को उपलब्ध कराएंगी।

आर्थिक मामलों के लिए बनी समिति के सदस्य

डॉ. मनमोहन सिंह
पी चिदंबरम
मल्लिकार्जुन खड़गे
दिग्विजय सिंह
जयराम रमेश (संयोजक)

विदेश मामलों के लिए बनी समिति के सदस्य
डॉ. मनमोहन सिंह
आनंद शर्मा
डॉ. शशि थरूर
सलमान खुर्शीद (संयोजक)
सप्तगिरि उलाका

राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बनी समिति के सदस्य
डॉ. मनमोहन सिंह
गुलाब नबी आजाद
वीरप्पा मोइली
विनसेंट एल पाला (संयोजक)
वी वैथिलिंगम

यह भी पढ़ें: जिसने दी थी बाबरी मस्जिद का बदला लेने की धमकी, हमेशा के लिए हो गया खामोश