क्रोध एक ऐसा अभिशाप है, जो मनुष्य के सोंचने समझने की शक्ति को क्षीण कर देता है। इस बात की बानगी राजस्थान के जोधपुर जिले में घटी वह घटना है, जिसमें बड़े भाई ने छोटी सी बात पर छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि इस घटना में छोटे भाई की गलती सिर्फ इतनी थी कि बड़े भाई के मोबाइल पर गेम खेलकर उसका डेटा ख़त्म कर दिया था।
मोबाइल पर डेटा ख़त्म होने से भाई ने उठाया ये कदम
यह घटना महामंदिर थाना इलाके के वीर दुर्गादास कॉलोनी का है। 23 साल के बड़े भाई रमन ने अपने 12 वर्षीय भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार, कैलाशदान चारण, पत्नी और 5 बच्चों के साथ किराए के मकान में रहते हैं। चारण ने 23 साल पहले जापानी महिला से अंतरजातीय विवाह किया था। विवाह के बाद उसके तीन बेटे और 2 बेटी हैं।
परिवार का बड़ा बेटा रमन बच्चों को टेनिस की कोचिंग देता था लेकिन उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। बच्चों के पिता कैलाशदान की भी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है। इसी कोचिंग से मिलने वाले रुपये से परिवार का जीवनयापन चल रहा है। जबकि मां एक निजी स्कूल में अंग्रेजी की अध्यापिका है।
यह भी पढ़ें: यूएई ने लिया ऐसा फैसला, बढ़ गई पाकिस्तान की मुसीबतें, भारत को दी राहत
रमन को साइको बताया जा रहा है। बीते बुधवार को उसने छत पर रॉय की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। और चुपचाप घर से बाहर निकल गया। जब बहन और मां उसे ढूंढते हुए छत पर पहुंची तो उन्हें खून से सना हुआ रॉय मिला। उन्होंने तुरंत रॉय को नजदीकी महात्मा गांधी अस्पताल ले गईं जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हालांकि पुलिस ने हत्या के अधिकृत कारणों का खुलासा नहीं किया है।