नशीले कफ सिरप तस्करी पर बड़ा एक्शन: वाराणसी में 5.77 करोड़ की संपत्ति कुर्क

कुर्क की गई चल और अचल संपत्तियों का कुल मूल्य 5,77,17,990 रुपये आंका गया है।

वाराणसी/सोनभद्र। अवैध नशीले कफ सिरप के कारोबार के खिलाफ सोनभद्र पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए शनिवार को वाराणसी में भोला जायसवाल और उसके परिजनों की 5 करोड़ 77 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क कर ली। यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की गई।

सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि रॉबर्ट्सगंज थाने में दर्ज मुकदमे के तहत अभियुक्त भोला प्रसाद जायसवाल की वाराणसी के मडौली, भरलाई और जगदीशपुर क्षेत्रों में स्थित सात अचल संपत्तियां जब्त की गई हैं, जिनकी कुल कीमत 4.55 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही 51.16 लाख रुपये मूल्य के चार वाहन और बैंक खातों में जमा 70 लाख 99 हजार 228 रुपये भी कुर्क किए गए हैं।

कुर्क की गई चल और अचल संपत्तियों का कुल मूल्य 5,77,17,990 रुपये आंका गया है। पुलिस के अनुसार, ये सभी संपत्तियां नशीले पदार्थों की तस्करी से अर्जित अवैध धन से खरीदी गई थीं।

एसपी ने बताया कि वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र का निवासी भोला जायसवाल कफ सिरप तस्करी के मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल का पिता है। उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों की तस्करी और उससे अर्जित अवैध संपत्तियों के खिलाफ पुलिस का अभियान आगे भी लगातार और सख्ती से जारी रहेगा।

अभिषेक वर्मा ने जानकारी दी कि इससे पहले 23 जनवरी को भी भोला जायसवाल की वाराणसी में स्थित करीब 28.5 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है। न्यायालय से पुनः आदेश मिलने के बाद शनिवार को लगभग छह करोड़ रुपये की अतिरिक्त संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की गई।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related Articles

Back to top button