लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर राजधानी लखनऊ के जीपीओ पार्क स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस विशेष कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने बापू के प्रिय भजनों के माध्यम से अपनी स्वरांजलि प्रस्तुत की, जिससे पूरा वातावरण भक्ति और राष्ट्रप्रेम की भावना से ओतप्रोत हो गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल और पूर्व मंत्री व एमएलसी डॉ. महेंद्र सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी बापू के चरणों में पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

'राष्ट्रपिता' महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर लखनऊ में आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में… https://t.co/HAHYk8NiMz
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 30, 2026
इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर राष्ट्रपिता को याद करते हुए लिखा कि श्रद्धेय बापू का सत्यनिष्ठ आचरण, अहिंसा की अडिग साधना और मानवता के प्रति उनकी अनन्य करुणा संपूर्ण विश्व को सदैव आलोकित करती रहेगी। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि आइए, हम सभी बापू के उच्च आदर्शों को आत्मसात करें और एक समृद्ध, न्यायपूर्ण एवं विकसित भारत के निर्माण में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का संकल्प लें। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने बापू के जीवन मूल्यों की प्रासंगिकता पर जोर देते हुए उन्हें आधुनिक भारत का मार्गदर्शक बताया।



