पांच दिसंबर 2025 को थियेटर्स में रिलीज हुई स्पाई एक्शन फिल्म ‘धुरंधर’ एक महीने से ज़्यादा समय तक दर्शकों के बीच छाई रही। अब, ‘बॉर्डर 2’ पर भी लोग जान छिडक रहे हैं। इन दोनों फिल्मों को देखने के लिए लोगों को भीड़ जुटी रही। सिर्फ़ चार दिन पहले रिलीज हुई सन्नी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। इन फिल्मों को लेकर हो रही हाइप के बीच, एक मराठी फिल्म भी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर बन गई है। कल, 26 जनवरी को, फिल्म ने जबर्दस्त कारोबार किया।

इसे भी पढ़ें- फिल्म ‘धुरंधर’ का बॉक्स ऑफिस पर सुनामी, 46वें दिन भी बरकरार जलवा, 7वें हफ्ते में नई रिलीज फिल्मों को छोड़ा पीछे
रिपब्लिक डे पर हुई बंपर कमाई
कमाई के मामले में रिकॉर्ड तोड़ने वाली मराठी फिल्म का नाम ‘क्रांतिज्योति विद्यालय मराठी मीडियम’ है। यह 1 जनवरी को थिएटर में रिलीज हुई थी। एक ही भाषा में रिलीज़ होने के बावजूद, यह न केवल बहुत अच्छा परफॉर्म कर रही है, बल्कि अपने बजट से कई गुना ज़्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। इसे पिछले रविवार और फिर कल, सोमवार को रिपब्लिक डे पर भी फिल्म ने बंपर कमाई की।
खूब पसंद कर रहे दर्शक
फिल्म अपनी रिलीज़ के चौथे हफ़्ते में है और पिछले चार दिनों में इसने करोड़ों की कमाई करते हुए ज़बरदस्त परफ़ॉर्मेंस दी है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श द्वारा शेयर एक ट्वीट के मुताबिक, मराठी फिल्म “क्रांतिज्योति विद्यालय मराठी मीडियम” ने शुक्रवार को 26 लाख, शनिवार को 65 लाख, रविवार को 88 लाख और सोमवार, रिपब्लिक डे को 98 लाख रूपये का कारोबार किया। इसी के साथ फिल्म का टोटल बिज़नेस 23.26 करोड़ रूपये हो गया है।
बजट से दस गुना ज़्यादा हुई कमाई

मीडिया रिपोर्ट्स बताती है कि, फिल्म “क्रांतिज्योति विद्यालय मराठी मीडियम” का बजट सिर्फ़ ₹2 करोड़ था। इसकी कमाई को देखते हुए कहा जा सकता है कि इसने अपनी लागत से दस गुना ज़्यादा कमाई कर ली है। फिल्म का टोटल कलेक्शन इस तरह है।
पहला हफ़्ता: ₹6.14 करोड़
दूसरा हफ़्ता: ₹8.76 करोड़
तीसरा हफ़्ता: ₹5.59 करोड़
चौथा हफ़्ता: ₹2.77 करोड़
टोटल कलेक्शन: ₹23.26 करोड़
Despite facing the dominance of #Border2 and #Dhurandhar, and a reduced screen and show count, #Marathi film #KrantijyotiVidyalayMarathiMadhyam fared exceptionally well in its *extended* fourth weekend.
⭐️ #KrantijyotiVidyalayMarathiMadhyam [Week 4] Fri 26 lacs, Sat 65 lacs, Sun… pic.twitter.com/buoivbQvW9
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 27, 2026
फिल्म की कहानी क्या है?
फिल्म की कहानी इंग्लिश मीडियम स्कूलों की वजह से मराठी स्कूलों में एडमिशन कम होने के मुद्दे पर है। इसमें स्कूल के पुराने स्टूडेंट और टीचर को इंस्टीट्यूशन को बचाने के लिए एक साथ आते हुए दिखाया गया है। इसमें सचिन खेडेकर, अमेय वाघ, सिद्धार्थ चंदेकर, प्राजक्ता कोली, क्षिति जोग, कादंबरी कदम और हरीश दुधड़े अहम रोल में हैं।
बॉर्डर और धुरंधर का कलेक्शन
बात करें सन्नी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के टोटल कलेक्शन की, तो फिल्म ने रिलीज़ के चौथे दिन सोमवार यानी रिपब्लिक डे पर भारत में लगभग ₹43.28 करोड़ से अधिक का कारोबार किया। इस आंकड़े के साथ ही फिल्म ने चार दिन में 3.17 करोड़ की कमाई कर ली। वहीं, रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की फिल्म ‘धुरंधर’ भी 1300 करोड़ से ज्यादा की कमाई के साथ ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। धुरंधर बॉलीवुड की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें- फिल्म ‘बी हैप्पी’का ट्रेलर रिलीज, फिल्म में हंसी के साथ मिलेगा इमोशनल टच
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine