वाशिंगटन। अमेरिका के कई राज्यों में भीषण बर्फीले तूफान का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है। हालात को देखते हुए 14 राज्यों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है। प्रशासन का अनुमान है कि इस तूफान से करीब 16 करोड़ लोग प्रभावित हो सकते हैं। टेक्सास और ओकलाहोमा समेत कई राज्यों में बर्फबारी की शुरुआत हो चुकी है, जिससे जनजीवन पर असर दिखने लगा है।

यातायात और बिजली आपूर्ति पर संकट
भारी बर्फबारी के चलते सड़कों पर आवागमन बुरी तरह प्रभावित होने की आशंका जताई गई है। इसके साथ ही बड़े पैमाने पर बिजली कटौती का खतरा भी बना हुआ है। मध्य-पश्चिम से लेकर पूर्वी तट तक इलेक्ट्रिक ग्रिड प्रबंधकों ने चेतावनी जारी की है कि तूफान के दौरान कई घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की बिजली गुल हो सकती है।
हवाई सेवाएं प्रभावित, 800 से ज्यादा उड़ानें रद या विलंबित
तूफान का असर हवाई यातायात पर भी दिखने लगा है। अब तक 800 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें या तो रद कर दी गई हैं या विलंबित हुई हैं। आशंका है कि आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ सकते हैं।
कैसे आगे बढ़ेगा तूफान
राष्ट्रीय मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को यह तूफान दक्षिणी रॉकी पर्वत से निकलकर कोलोराडो और न्यू मैक्सिको में हल्की बर्फबारी करेगा। इसके बाद यह कंसास, ओक्लाहोमा और टेक्सास पैनहैंडल के दक्षिणी मैदानी इलाकों में भारी बर्फबारी का कारण बनेगा। शनिवार सुबह तक इसके अर्कांसस और टेनेसी तक पहुंचने की संभावना है।
रविवार तक न्यू इंग्लैंड पहुंचेगा तूफान
मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार रात तक तूफान उत्तरी अलबामा, जॉर्जिया और कैरोलिनास तक फैल सकता है। उत्तरी क्षेत्रों में सबसे ज्यादा बर्फबारी होने की आशंका है। रविवार को यह तूफान न्यू इंग्लैंड तक पहुंच सकता है।
12 इंच से ज्यादा बर्फबारी का अनुमान
अनुमान है कि इस तूफान के चलते देश के बड़े हिस्से में 12 इंच से अधिक बर्फ गिर सकती है। न्यूयॉर्क भी इसकी चपेट में आ सकता है, जहां शहर के नए मेयर जोहरान ममदानी के लिए यह पहली बड़ी चुनौती मानी जा रही है। सार्वजनिक परिवहन और विमान सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो सकती हैं।
नॉर्थ डकोटा में माइनस 50 डिग्री तक जा सकता है पारा
नॉर्थ डकोटा में तापमान माइनस 50 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की चेतावनी दी गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे हालात में लोगों का बाहर निकलना जानलेवा साबित हो सकता है।
बिजली कंपनियों को विशेष निर्देश
ग्रिड प्रबंधकों ने बिजली कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि वे विद्युत संयंत्रों और ट्रांसमिशन लाइनों का नियमित रखरखाव फिलहाल टाल दें, ताकि तूफान के दौरान और उसके बाद बिजली आपूर्ति बनाए रखी जा सके।
स्कूल बंद, इमरजेंसी टीमें तैनात
ओकलाहोमा परिवहन विभाग ने कर्मचारियों की छुट्टियां रद कर दी हैं, ताकि अधिक से अधिक स्टाफ सड़कों पर फंसे लोगों की मदद के लिए उपलब्ध रहे। राज्य में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। वहीं ह्यूस्टन में एक कंपनी ने तूफान से निपटने के लिए 3,300 कर्मचारियों को अलर्ट मोड पर रखा है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine