नई दिल्ली: देश की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने नए साल की शुरुआत के साथ ही अपने ग्राहकों को महंगाई का झटका दे दिया है। कंपनी ने अपनी सबसे लोकप्रिय और बजट सेगमेंट की मोटरसाइकिलों की कीमतों में गुपचुप तरीके से इजाफा कर दिया है। स्प्लेंडर प्लस से लेकर पैशन प्लस तक, अब इन बाइक्स को घर लाना पहले के मुकाबले महंगा पड़ेगा। मध्यम वर्गीय परिवारों की पहली पसंद मानी जाने वाली इन कम्यूटर बाइक्स के दाम बढ़ने से सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है।

किस मॉडल पर कितनी बढ़ी कीमत
हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी इस प्राइस हाइक में अलग-अलग मॉडल्स पर ₹250 से लेकर ₹750 तक की बढ़ोतरी की है। कंपनी के अनुसार, यह फैसला वार्षिक मूल्य संशोधन (Annual Price Revision) प्रक्रिया के तहत लिया गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि जहां सबसे ज्यादा बिकने वाली स्प्लेंडर और पैशन प्लस की कीमतों में मामूली ₹250 की वृद्धि हुई है, वहीं बजट सेगमेंट की जान कही जाने वाली HF 100 और HF Deluxe के दाम ₹750 तक बढ़ा दिए गए हैं।
चेक करें लेटेस्ट एक्स-शोरूम प्राइस लिस्ट
कीमतों में हुए इस बदलाव के बाद अब हीरो की बाइक्स की नई एक्स-शोरूम दरें लागू हो गई हैं। एंट्री-लेवल बाइक Hero HF 100 अब ₹59,489 में मिलेगी, जबकि पहले इसकी कीमत ₹58,739 थी। वहीं, Hero HF Deluxe की रेंज अब ₹56,742 से शुरू होकर ₹69,235 तक पहुंच गई है। लंबी दूरी और स्टाइलिश लुक के लिए मशहूर Hero Passion Plus के लिए अब ग्राहकों को ₹76,941 से ₹78,324 के बीच खर्च करने होंगे। मिडिल क्लास की ‘धड़कन’ कही जाने वाली Hero Splendor Plus अब ₹74,152 से लेकर ₹80,721 (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध होगी।
महंगाई के बावजूद बिक्री में रिकॉर्ड तोड़ रफ्तार
हैरानी की बात यह है कि कीमतों में इजाफे के बावजूद हीरो मोटोकॉर्प की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। दिसंबर 2025 के सेल्स आंकड़ों पर नजर डालें तो कंपनी ने शानदार 40 फीसदी की वार्षिक ग्रोथ दर्ज की है। जहां दिसंबर 2024 में कंपनी ने 3,24,906 यूनिट्स बेची थीं, वहीं दिसंबर 2025 में यह आंकड़ा बढ़कर 4,56,479 यूनिट्स तक पहुंच गया है। घरेलू बाजार में भी कंपनी का प्रदर्शन बेहद मजबूत रहा है, जहां बिक्री का ग्राफ 2.94 लाख से उछलकर सीधा 4.19 लाख यूनिट्स के पार चला गया है।
स्कूटर और मोटरसाइकिल दोनों सेगमेंट में बढ़ी डिमांड
हीरो मोटोकॉर्प की इस भारी सफलता के पीछे सिर्फ मोटरसाइकिल ही नहीं, बल्कि स्कूटर पोर्टफोलियो का भी बड़ा हाथ है। कंपनी ने बताया कि फेस्टिव सीजन, नए लॉन्च और पेट्रोल के साथ-साथ इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के प्रति ग्राहकों के बढ़ते भरोसे ने इस ग्रोथ को रफ्तार दी है। दिसंबर 2025 में कंपनी ने 4,02,374 मोटरसाइकिलें बेचीं, जबकि स्कूटर सेगमेंट में भी जबरदस्त उछाल देखा गया। पिछले साल दिसंबर में जहां महज 26,390 स्कूटर बिके थे, वहीं इस बार यह संख्या दोगुनी से भी ज्यादा बढ़कर 54,105 यूनिट्स पर पहुंच गई है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine