नई दिल्ली। OnePlus एक बार फिर मिड-रेंज सेगमेंट में हलचल मचाने की तैयारी में है। कंपनी जल्द ही अपना नया अफोर्डेबल स्मार्टफोन OnePlus Nord 6 लॉन्च कर सकती है। यह फोन पिछले साल आए OnePlus Nord 5 का सक्सेसर होगा और लॉन्च से पहले ही इसकी कई अहम जानकारियां सामने आ चुकी हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक, यह अपकमिंग स्मार्टफोन Geekbench सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट हुआ है, जिससे इसके प्रोसेसर, रैम और परफॉर्मेंस डिटेल्स का खुलासा हुआ है। साथ ही, यह भी चर्चा है कि OnePlus Nord 6, चीन में लॉन्च हुए OnePlus Turbo 6 का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है।
Geekbench पर दिखा OnePlus Nord 6, मॉडल नंबर से मिला बड़ा संकेत
Geekbench लिस्टिंग में OnePlus का यह नया स्मार्टफोन मॉडल नंबर CPH2795 के साथ स्पॉट किया गया है। इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का मानना है कि यही मॉडल नंबर OnePlus Nord 6 से जुड़ा हो सकता है। लिस्टिंग में मदरबोर्ड का कोडनेम ‘sun’ बताया गया है, जो इस बात की ओर इशारा करता है कि फोन में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर दिया जा सकता है। यही चिपसेट कंपनी ने पहले OnePlus Turbo 6 में भी इस्तेमाल किया था। यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, जिसका प्राइम कोर 3.21GHz की क्लॉक स्पीड पर रन करता है।
रैम, सॉफ्टवेयर और परफॉर्मेंस स्कोर का खुलासा
Geekbench डेटा के मुताबिक, OnePlus Nord 6 में 10.93GB रैम दी गई है, जिसे कंपनी कमर्शियल लॉन्च के समय 12GB RAM के तौर पर पेश कर सकती है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह स्मार्टफोन लेटेस्ट Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता नजर आया है। परफॉर्मेंस टेस्ट में फोन ने सिंगल-कोर टेस्ट में 2019 पॉइंट्स और मल्टी-कोर टेस्ट में 6503 पॉइंट्स स्कोर किए हैं। इन स्कोर्स से साफ है कि OnePlus Nord 6 को पावरफुल मिड-रेंज स्मार्टफोन के तौर पर उतारा जाएगा।
कब लॉन्च होगा OnePlus Nord 6?
फिलहाल कंपनी की ओर से OnePlus Nord 6 की लॉन्च डेट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि यह स्मार्टफोन साल के पहले क्वार्टर में बाजार में दस्तक दे सकता है। Geekbench लिस्टिंग में लॉन्च टाइमलाइन से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन यह फोन TUV डेटाबेस में भी देखा जा चुका है। रिपोर्ट्स के अनुसार, OnePlus Nord 6 में 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। इसके अलावा, यह डिवाइस IMEI डेटाबेस, SIRIM और TDRA जैसे सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म्स पर भी लिस्ट हो चुका है।
OnePlus Turbo 6 के स्पेसिफिकेशन्स से मिल सकता है अंदाजा
अगर OnePlus Nord 6 वाकई OnePlus Turbo 6 का रीब्रांडेड वर्जन साबित होता है, तो इसके फीचर्स काफी दमदार हो सकते हैं। OnePlus Turbo 6 में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और इसमें Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर मिलता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में 50MP + 2MP का डुअल रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। यह स्मार्टफोन IP66, IP68, IP69 और IP69K रेटिंग के साथ आता है। बैटरी के मोर्चे पर इसमें 9000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine