मुंबई। देश की प्रमुख फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स कंपनी एटरनल (पूर्व में जोमैटो) में शीर्ष स्तर पर बड़ा बदलाव हुआ है। कंपनी के संस्थापक दीपिंदर गोयल ने डायरेक्टर, मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO के पद से इस्तीफा दे दिया है। यह बदलाव 1 फरवरी 2026 से प्रभावी होगा। कंपनी के बोर्ड ने दीपिंदर गोयल को वाइस चेयरमैन और डायरेक्टर बनाए जाने की सिफारिश की है, जबकि Blinkit के मौजूदा CEO अलबिंदर सिंह ढींडसा अब एटरनल के नए CEO होंगे। कंपनी ने बुधवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की।

बोर्ड की मंजूरी के बाद वाइस चेयरमैन बनेंगे दीपिंदर गोयल
एटरनल की ओर से एक्सचेंज फाइलिंग में बताया गया है कि शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिलने के बाद दीपिंदर गोयल अगले पांच साल के लिए कंपनी के वाइस चेयरमैन और डायरेक्टर के रूप में कार्यभार संभालेंगे। इसी के साथ वे रोजमर्रा के संचालन से हटकर रणनीतिक भूमिका में नजर आएंगे। यह घोषणा ऐसे समय पर की गई है, जब कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे भी जारी किए हैं।
नए और जोखिम भरे आइडियाज पर फोकस करेंगे दीपिंदर गोयल
दीपिंदर गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए अपने फैसले की वजह भी साझा की। उन्होंने लिखा कि हाल के दिनों में वे कुछ नए और हाई-रिस्क आइडियाज की ओर आकर्षित हुए हैं, जिनमें गहरी खोज और एक्सपेरिमेंट शामिल हैं। उनके मुताबिक, ऐसे प्रयोग किसी पब्लिक कंपनी के बाहर करना ज्यादा सही रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर ये आइडियाज एटरनल के रणनीतिक दायरे में होते, तो वे इन्हें कंपनी के भीतर ही आगे बढ़ाते। एटरनल को अपने मौजूदा बिजनेस से जुड़े नए ग्रोथ एरिया पर फोकस और अनुशासन बनाए रखना चाहिए।
Blinkit के CEO अलबिंदर सिंह ढींडसा बनेंगे एटरनल के नए CEO
1 फरवरी 2026 से Blinkit के मौजूदा CEO अलबिंदर सिंह ढींडसा, एटरनल के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्यभार संभालेंगे। वे कंपनी के प्रमुख प्रबंधकीय कार्मिक (Key Managerial Personnel) के रूप में भी जिम्मेदारी निभाएंगे। माना जा रहा है कि क्विक कॉमर्स और ग्रोथ स्ट्रेटजी में उनके अनुभव से एटरनल को नई दिशा मिलेगी।
Zomato नहीं, अब Eternal है पैरेंट कंपनी
गौरतलब है कि पिछले साल ही जोमैटो का नाम बदलकर एटरनल कर दिया गया था। अब जोमैटो, ब्लिंकइट, डिस्ट्रिक्ट, हाइपरप्योर और फीडिंग इंडिया—ये सभी ब्रांड एटरनल के अंतर्गत आते हैं। कंपनी अपने मल्टी-बिजनेस मॉडल के जरिए फूड डिलीवरी के साथ-साथ क्विक कॉमर्स और B2B सप्लाई पर भी फोकस कर रही है।
शेयर बाजार में दिखा असर, एटरनल के शेयर चढ़े
कंपनी में हुए इस बड़े बदलाव और तिमाही नतीजों के बाद शेयर बाजार में भी इसका असर देखने को मिला। बीएसई पर एटरनल के शेयर 4.98 प्रतिशत की जोरदार तेजी के साथ 283.40 रुपये पर बंद हुए। कारोबार के दौरान शेयर 287.15 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंचे। हालांकि, अब भी यह अपने 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर 368.40 रुपये से नीचे है। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 2,73,490.94 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine