नई दिल्ली। स्मार्टफोन कैमरा सेगमेंट में Oppo एक बार फिर बड़ा धमाका करने की तैयारी में है। कंपनी जल्द ही अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Oppo Find X9 Ultra लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फोन फरवरी में स्प्रिंग फेस्टिवल के बाद चीन में पेश किया जा सकता है। लॉन्च से पहले ही इस कथित हैंडसेट की रियल तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ गई हैं, जिससे इसके डिजाइन और कैमरा सेटअप को लेकर कई बड़े खुलासे हुए हैं।

लीक तस्वीरों में दिखा फ्लैट डिस्प्ले और नया AI Key
जानकारी के अनुसार, Oppo Find X9 Ultra की कई तस्वीरें चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर सामने आई हैं। हालांकि फोन को एक प्रोटेक्टिव केस में रखा गया है, फिर भी इसके कई डिजाइन एलिमेंट साफ नजर आ रहे हैं। लीक इमेज से संकेत मिलता है कि फोन में फ्लैट डिस्प्ले दिया जा सकता है और फ्रेम के बाईं ओर एक खास AI Key देखने को मिल सकती है, जो नए फीचर्स को कंट्रोल करने में मदद करेगी।
फोन के साथ मिलेगा DSLR जैसा टेलीकन्वर्टर एक्सेसरी
लीक तस्वीरों में Oppo Find X9 Ultra के लिए एक बड़ा ऑफिशियल टेलीकन्वर्टर एक्सेसरी भी नजर आया है। इसमें करीब 300mm का टेलीफोटो कन्वर्टर लेंस दिखाया गया है, जिसे फोन के कैमरा मॉड्यूल के साथ अटैच किया जा सकता है। इसके अलावा डेडिकेटेड केस और कैमरा ग्रिप भी दिखाई दे रही है। इसका ओवरऑल डिजाइन Oppo Hasselblad Teleconverter Kit जैसा है, जो Find X9 Pro के साथ देखा गया था, लेकिन साइज में यह उससे भी बड़ा लग रहा है। माना जा रहा है कि यह सेटअप स्मार्टफोन में DSLR जैसा फोटोग्राफी एक्सपीरियंस दे सकता है।
एक नहीं, दो 200MP कैमरे से मचेगा तहलका
कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि Oppo Find X9 Ultra में क्वाड रियर कैमरा सिस्टम मिलेगा, जिसमें दो कैमरे 200-मेगापिक्सल के हो सकते हैं। फोन का प्राइमरी कैमरा Sony के नए LYTIA 901 सेंसर पर आधारित हो सकता है, जो 1/1.12-इंच साइज का 200MP सेंसर बताया जा रहा है और इसके साथ 23mm फोकल लेंथ लेंस मिल सकता है।
पेरिस्कोप और अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी होगा दमदार
इसके अलावा डिवाइस में 200MP OmniVision OV52A पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर मिलने की भी चर्चा है। इस सेंसर का साइज 1/1.28-इंच हो सकता है, जिसमें 3x ऑप्टिकल जूम और 70mm फोकल लेंथ मिलने की संभावना है। क्वाड कैमरा सेटअप को पूरा करने के लिए फोन में 50MP Samsung ISOCELL JN5 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस भी दिया जा सकता है, जिसका साइज 1/2.76-इंच और फोकल लेंथ 15mm हो सकती है। वहीं एक और लॉन्ग-रेंज पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिलने की बात सामने आई है, जो 230mm फोकल लेंथ के साथ 10x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट कर सकता है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine