अगर आप एसी लगवाने के लिए घर की दीवार में छेद करवाने या खिड़की में बदलाव करने के बजाय एक आसान विकल्प ढूंढ रहे हैं, तो पोर्टेबल एसी आपके लिए सही विकल्प साबित हो सकता है। ये टावर कूलर जैसी शेप में आते हैं और इनमें व्हील्स होते हैं, जिससे आप इन्हें घर के किसी भी कोने में रखकर चला सकते हैं। भारत में पोर्टेबल एसी अभी ज्यादा लोकप्रिय नहीं हैं, लेकिन कुछ कंपनियां इन्हें उपलब्ध करा रही हैं, जिनमें Blue Star भी शामिल है।

Amazon-Flipkart सेल में पोर्टेबल AC पर ऑफर
अभी Amazon पर Great Republic Day Sale चल रही है, जिसमें Blue Star का पोर्टेबल AC काफी सस्ते दाम में उपलब्ध है। Flipkart की सेल में भी इसे डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। Blue Star के अलावा Lloyd जैसी कंपनियां और Croma जैसे स्टोर भी पोर्टेबल AC बेचते हैं।
Blue Star Portable AC का डिस्काउंट ऑफर
Amazon में इस पोर्टेबल AC की कीमत ₹30,999 है, जबकि इसकी वास्तविक कीमत ₹39,000 है, यानी 21% तक की छूट मिल रही है। वहीं Flipkart पर इसका रेट ₹30,900 है, यानी लगभग 20% की छूट।
Blue Star Portable AC की खासियतें
- 1 टन की क्षमता
- सेल्फ डायग्नोसिस
- एंटी-फ्रीज थर्मोस्टैट
- डस्ट और एंटी-बैक्टीरियल सिल्वर कोटिंग
- ऑटो और स्लीप मोड
- टच कंट्रोल पैनल और रिमोट कंट्रोल
- एक्जॉस्ट पाइप (हीट निकालने के लिए)
- पानी निकालने के लिए पाइप कनेक्शन
वॉरंटी और सपोर्ट
Amazon से खरीदने पर आपको
- 1 साल की प्रोडक्ट वॉरंटी
- कंडेंसर पर 1 साल की वॉरंटी
- कंप्रेसर पर 5 साल की वॉरंटी
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine