वैशाली: बिहार के वैशाली जिले के राजापाकर में एक सनकी भतीजे ने अपने ही चाचा की हंसुए से हत्या कर दी और चाची पर भी हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया। यह वारदात बरांटी थाना क्षेत्र के बहुआरा पंचायत के वार्ड नंबर एक में सोमवार दोपहर लगभग 1 बजे हुई।

भतीजे ने चाचा-चाची पर किया हमला
60 वर्षीय महताबलाल सिंह घर के बाहर धूप में बैठे थे जब उनका भतीजा मंजय कुमार सिंह हथियार लिए उनके पास आया और ताबड़तोड़ हमला कर दिया। महताबलाल की पत्नी सकली देवी बचाने आईं तो आरोपी ने उन पर भी हंसुआ से वार कर दिया। चाची के हाथ में गंभीर चोट आई और कमर भी जख्मी हुई।
ग्रामीणों की प्रतिक्रिया और मौके पर पुलिस कार्रवाई
मृतक की बहू प्रिया कुमारी ने कहा कि मदद के लिए उन्होंने चिल्लाया, लेकिन कोई नहीं आया। ग्रामीण शोर सुनकर दौड़े, लेकिन मंजय के हाथ में बड़ा हंसुआ देखकर डर गए और भाग खड़े हुए। सूचना मिलने पर बरांटी थानाध्यक्ष पप्पू कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। आरोपी मंजय कुमार सिंह को ऊंचीडीह चौक के पास हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया।
पीड़ित परिवार का बयान और इलाज
प्रिया कुमारी ने बताया कि मंजय कुमार सिंह से पहले किसी प्रकार का विवाद नहीं था। वह अचानक आया और चाचा-चाची पर हमला कर दिया। घायल सकली देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापाकर में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा गया।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine