मालदा से पीएम मोदी का ममता सरकार पर तीखा हमला, बोले—‘ऐसी बेरहम सरकार को बंगाल से विदा करना जरूरी’

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जोरदार हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि दशकों तक पूर्वी भारत उन ताकतों के कब्जे में रहा, जो समाज को बांटने की राजनीति करती थीं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने इन राज्यों को ऐसे राजनीतिक चंगुल से बाहर निकालने का काम किया है और आज पूर्वी भारत विकास की नई राह पर आगे बढ़ रहा है।

पूर्वी भारत में बदला सियासी परिदृश्य
रैली में पीएम मोदी ने कहा कि ओडिशा में पहली बार भाजपा की सरकार बनी है, जो वहां के लोगों के विश्वास का प्रतीक है। त्रिपुरा ने लंबे समय से भाजपा पर भरोसा जताया है और असम में हालिया चुनावों में भी जनता ने भाजपा के नेतृत्व को समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार ने भी एक बार फिर भाजपा-एनडीए गठबंधन को सरकार बनाने का अवसर दिया, जिससे साफ है कि पूर्वी भारत में भाजपा की पकड़ लगातार मजबूत हो रही है।

आयुष्मान भारत को लेकर ममता सरकार पर निशाना
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज पश्चिम बंगाल देश का एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी सरकार बंगाल के गरीबों, भाइयों और बहनों को इस स्वास्थ्य योजना का लाभ लेने से रोक रही है। पीएम मोदी ने कहा कि जनता के हितों की अनदेखी करने वाली ऐसी बेरहम सरकार को बंगाल से विदा करना बेहद जरूरी है।

शहरी निकाय चुनावों में भाजपा की ऐतिहासिक सफलता
पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के हालिया शहरी निकाय चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा को वहां ऐतिहासिक जीत मिली है। उन्होंने बताया कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के बीएमसी चुनाव में पहली बार भाजपा ने रिकॉर्ड सफलता हासिल की है। इसके साथ ही केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में भी भाजपा का मेयर चुना जाना पार्टी के बढ़ते जनाधार को दर्शाता है।

Gen Z का बढ़ता भरोसा भाजपा पर
प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन इलाकों में कभी भाजपा की जीत को असंभव माना जाता था, वहां आज पार्टी को अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यह बदलाव इस बात का प्रमाण है कि देश का मतदाता, खासकर Gen Z, भाजपा के विकास मॉडल और सुशासन पर पूरा भरोसा जता रही है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...