राहुल गांधी कुछ ही देर में पहुंचेंगे इंदौर, भागीरथपुरा दूषित जल कांड के पीड़ितों और मृतकों के परिवार से मुलाकात, कांग्रेस देगी वित्तीय सहायता

इंदौर। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi in Bhagirathpura) शनिवार को इंदौर पहुंचने वाले हैं। उनका उद्देश्य है भागीरथपुरा दूषित जल कांड से प्रभावित लोगों और मृतकों के परिवारों से मिलने का। कांग्रेस की ओर से सभी 24 मृतकों के परिवार को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा भी की जाएगी। राहुल गांधी के पीड़ित परिवारों से मिलने की व्यवस्था के लिए कांग्रेस ने प्रशासन को चार घरों की सूची सौंपी है।

सुरक्षा व्यवस्था के बीच पैदल जाने की संभावना
भागीरथपुरा की संकरी गलियों और भीड़ को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षा बलों ने अंदर जाने पर आपत्ति जताई है। हालांकि कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जरूरत पड़ने पर राहुल गांधी पैदल भी पीड़ितों के घरों तक जाएंगे। एयरपोर्ट पर राहुल गांधी के स्वागत के लिए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, सज्जन सिंह वर्मा, कान्तिलाल भूरिया, सत्य नारायण पटेल और उमंग सिंघार मौजूद रहे। एयरपोर्ट के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता न्याय दिलाने की तख्तियां लिए राहुल गांधी के आगमन का इंतजार कर रहे थे।

कांग्रेस कार्यक्रम का शेड्यूल
सुबह 11:00 बजे – विशेष विमान से इंदौर आगमन
11:00 से 11:15 – एयरपोर्ट पर पार्टी नेताओं से चर्चा
11:45 बजे – बांबे अस्पताल पहुंचना
12:15 तक – दूषित पानी से बीमार मरीजों से मुलाकात
12:45 – भागीरथपुरा बस्ती पहुंचना
एक घंटे तक – प्रभावित नागरिकों से संवाद
01:45 – एयरपोर्ट के लिए रवाना

आरोप : भाजपा दबाव बना रही
कांग्रेस की योजना है कि राहुल गांधी सभी 24 मृतकों के परिवारों से मिलें। इसके लिए परिवारों को भागीरथपुरा पुलिस चौकी के पास स्थित बगीचे में एकत्र किया जाएगा। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता दबाव बनाकर उन परिवारों को गायब करवा रहे हैं, जिनसे राहुल गांधी मिलने आ रहे हैं। छह माह के मृतक अव्यान का परिवार ताला लगाकर चला गया है, जिससे इस मामले में विवाद और बढ़ गया है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...