RedMagic 11 Air की पहली झलक आई सामने, ट्रांसपेरेंट डिजाइन से RGB लाइटिंग तक गेमर्स के लिए खास फीचर्स

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन ब्रांड RedMagic ने अपने अपकमिंग गेमिंग स्मार्टफोन RedMagic 11 Air को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है। लॉन्च से पहले कंपनी ने आधिकारिक तौर पर फोन का डिजाइन, कलर ऑप्शन और कई दमदार फीचर्स से पर्दा उठा दिया है। ब्रांड पहले ही कन्फर्म कर चुका है कि RedMagic 11 Air को 20 जनवरी को चीन के बाजार में पेश किया जाएगा। सामने आई जानकारी से साफ है कि यह फोन खासतौर पर गेमिंग यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

तीन प्रीमियम कलर ऑप्शन में आएगा फोन

RedMagic 11 Air को स्टारडस्ट व्हाइट, क्वांटम ब्लैक और ऑरोरा सिल्वर जैसे आकर्षक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। फोन में कर्व्ड ग्लास बैक दिया गया है, जिस पर रेसिंग ट्रैक से प्रेरित डिजाइन देखने को मिलता है। बैक पैनल पूरी तरह ट्रांसपेरेंट लुक के साथ आता है, जिसमें ई-स्पोर्ट्स RGB लाइटिंग इफेक्ट इसे और ज्यादा प्रीमियम और गेमिंग फ्रेंडली बनाता है।

कैमरा और डिस्प्ले में मिलेगा फुल-स्क्रीन एक्सपीरियंस

डिवाइस के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसके साथ एक LED फ्लैश और इंटीग्रेटेड कूलिंग सिस्टम मौजूद है। फ्रंट की बात करें तो RedMagic 11 Air में अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा मिलेगा, जिससे यूजर्स को बिना किसी नॉच या पंच-होल के फुल स्क्रीन व्यू का अनुभव मिलेगा। पतले बेज़ल और फुल स्क्रीन डिजाइन फोन को और ज्यादा आकर्षक बनाते हैं।

गेमिंग के लिए 9 लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का सपोर्ट

कंपनी के मुताबिक, RedMagic 11 Air में 9 लेटेस्ट गेमिंग टेक्नोलॉजी दी गई हैं। इसमें एक्टिव कूलिंग फैन के साथ 4D अल्ट्रा-थिन आइस-ग्रेड VC कूलिंग सिस्टम मौजूद है, जो लंबे गेमिंग सेशन के दौरान फोन को ठंडा रखने में मदद करेगा। इसके अलावा प्रोफेशनल गेमिंग शोल्डर कीज़, बिल्ट-इन PC एम्यूलेटर और अल्ट्रा-स्लिम बेज़ल इसे हार्डकोर गेमर्स के लिए खास बनाते हैं।

सेल्फ-डेवलप्ड चिप और दमदार बैटरी का दावा

RedMagic 11 Air में CUBE Sky Engine और कंपनी की खुद की तैयार की गई Redcore R4 ई-स्पोर्ट्स चिप दी जाएगी, जो गेमिंग परफॉर्मेंस को नई ऊंचाई देने का दावा करती है। ब्रांड ने यह भी टीज़ किया है कि Air सीरीज़ के इतिहास में यह फोन अब तक की सबसे बड़ी बैटरी के साथ आएगा, जिससे लंबे समय तक बिना रुके गेमिंग संभव होगी।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...